एकंगरसराय. नालंदा जिले के एक़ंगरसराय थाना क्षेत्र में मकान का छज्जा गिरने से दादी व पोते की मौत हो गयी. इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. यह घटना शनिवार की अहले सुबह हुई. सुबह में आयी हल्की बारिश व आंधी में सुंडी बिगहा महादलित कॉलोनी में साढ़े तीन दशक पूर्व इंदिरा आवास योजना के तहत बना एक पक्का मकान का छज्जा टूटकर दादी व पोते पर गिर गया, जिसमें छज्जा से दबकर 14 वर्षीय पोता धीरज कुमार एवं 60 वर्षीया दादी सोना देवी की मौत हो गयी . सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर धीरज का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है . घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुंडी बिगहा कॉलोनी में शनिवार की अहले सुबह हल्की बारिश व आंधी आयी . इस आंधी व बारिश के काऱण डोमन मोची के 14 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार अपनी 60 वर्षीय दादी सोना देवी के साथ अपने मकान के छज्जा के नीचे बैठे हुए थे. अचानक छज्जा टूटकर दोनों के ऊपर गिर गया . जिसमें पोता धीरज कुमार एवं दादी सोना देवी दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकंगरसराय में भर्ती कराया गया . जहां चिकित्सक ने देखते ही धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया . वही सोना देवी को गम्भीर हालत देखते हुए विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई . घटना की खबर सुनते ही इर्द-गिर्द गांवों के दर्जनों महिला, पुरूष व बच्चे देखने के लिए सुंडी बिगहा कॉलोनी की ओर दौड़ पड़े. दादी व पोता की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया . परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो गया है . ग्रामीणों ने बताया कि 1989 ई में सुंडी बिगहा कॉलोनी में 28 दलित परिवारों को इंदिरा आवास योजना के तहत सरकारी कॉलोनी मिली थी . कई दशक गुजर जाने के कारण अधिकांश कॉलोनी की हालत जर्जर अवस्था में है, जिससे कभी भी किसी के साथ अप्रिय घटना घट सकती है . मृतक के पिता डोमन मोची दैनिक मजदूरी कर अपने परिजनों का भरण पोषण करते हैं . एकंगरसराय बीडीओ प्रशांत कुमार ने मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का दो चेक दिया . एकंगरसराय मुख्य पार्षद पुनम कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 6 हजार रुपये नगद दिया है. फ़ोटो:- मृतक के रोते बिलखते परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है