दूल्हे की चाची की गोली मारकर कर हत्या

टाउन थाना क्षेत्र के पथलाफार गांव में बरात निकलने के दौरान डीजे की धून में नाच रही दुल्हे की चाची की गोली मारकर हत्या कर दिया गया. गुरुवार की रात हुई घटना मृतिका की पहचान गंगल यादव की 35 वर्षीय पत्नी धनमंती देवी के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:00 PM

शेखपुरा.टाउन थाना क्षेत्र के पथलाफार गांव में बरात निकलने के दौरान डीजे की धून में नाच रही दुल्हे की चाची की गोली मारकर हत्या कर दिया गया. गुरुवार की रात हुई घटना मृतिका की पहचान गंगल यादव की 35 वर्षीय पत्नी धनमंती देवी के रूप में की गयी है. मृत महिला दुल्हे की चाची थी. गांव के दो परिवारों के बीच चल रही पुरानी रंजिश में तीसरी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. घटना में महिला को गोली लगने के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज हेतु रात्रि में ही सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया. जहां महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना के संबंध में घायल महिला के भैसुर मनोज यादव ने बताया कि उसके पुत्र अखिलेश कुमार की शादी बरबीघा थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव में होना तय था. बेटे की बारात घर से निकल रही थी उस दौरान महिलाएं डीजे के धुन पर डांस कर रही थी तभी बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर गोली चला दी. जिससे उनके छोटे भाई की पत्नी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना को गांव के ही नंदन यादव, सोनी यादव,कौशल यादव सहित अन्य ने मिलकर अंजाम दिया. पिछले साल मंझले भाई की हसनगंज रेलवे गुमटी पर हुई थी हत्या

उन्होंने बताया कि पिछले साल भी मेरे मंझले भाई फुदन यादव की हत्या इन्ही अपराधियों ने शेखपुरा शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप घात लगाकर दिनदहाड़े गोलीमार कर हत्या कर दी थी. पारिवारिक कलह में हुई हत्या में फुदन यादव जेल गये थे. जेल से जमानत पर बाहर आते ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. जिसमें दुसरे पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा था. उक्त मामले के अभियुक्तों में एक अवधेश यादव अभी जेल में बंद है. जबकि, नंदन यादव सहित अन्य फरार चल रहा है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मृतका की लाश को जब्त कर लिया है. जबकि, घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद मृतका के पूरे परिवार वालों के बीच कोहराम मचा है. इधर, कुछ लोग इस घटना को हर्ष फायरिंग में मौत होने की बात कह रहे हैं.

दो साल के अंदर तीन लोगो की हो चुकी हत्या

बता दें कि वर्चस्व की लड़ाई में पिछले दो साल के अंदर पथलाफार गांव के तीन लोगों की हत्या अब तक हो चुकी है. इसमें दूसरे पक्ष के प्रभु यादव की भी हत्या गोली मार कर दो साल पहले कर दी गई थी. इसके प्रतिशोध में गांव के फुदन यादव की हत्या शेखपुरा शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप घात लगाकर दिनदहाड़े गोली मार कर कर दी गई थी. अब फुदन यादव के भाई गंगल यादव की पत्नी की हत्या एन ख़ुशी के मौके पर कर दी जब घर से बारात निकल रही थी. सभी लोग खुशी में मग्न थे. इधर डीजे पर नाचने के दौरान अचानक गोली लगने से गिरने की घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाने पर महिला ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गांव में एक बार फिर तनाव व्याप्त हो गया है.

महज ढाई हजार रुपये के लेनदेन में शुरू हुआ विवाद

पथलाफार गांव में दो सालों के भीतर तीसरी हत्या होने के बाद गांव में एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. जिससे ग्रामीणों को फिर किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. सूत्रों का कहना है कि हत्या के इस सिलसिले की शुरुआत महज ढाई हजार रूपये के बकाये के लेनदेन की वजह से शुरू हुई थी. पथलाफार गांव के प्रभु यादव और फुदन यादव के बीच ढाई हजार रूपये के बकाये होने और दे देने की बात को लेकर एक दूसरे ने देख लेने की बात कही. जिसमें दो साल पहले प्रभु यादव की हत्या गोलीमार कर दी गई. जिसमें फुदन यादव सहित अन्य अभियुक्त बने. छोटी रकम को लेकर हत्या जैसी जघन्य घटना को अंजाम देने की बात समझौता और मुआवजे तक पहुंची.लेकिन बात अधूरी रह गई और इसके प्रतिशोध में जेल से जमानत पर बाहर निकले फुदन यादव की भी हत्या गोलीमार कर दी गयी. एक दुसरे पर हत्या के आरोप- प्रत्यारोप के सिलसिले के बीच अब महिला की मौत ने एकबार फिर मामले को सुलगा दिया है. हलांकि, महिला की मौत को कुछ लोग हर्ष फायरिंग की घटना बता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version