Loading election data...

विदाई के समय दूल्हे की कार जनमासा में घुसी, दूल्हे के मौसेरे भाई व दुल्हन के मामा की मौत

करायपरसुराय. प्रखंड क्षेत्र की मखदुमपुर पंचायत के अंतर्गत क्षेत्र छितरबिगहा में शादी समारोह के दौरान दूल्हे की कार अनियंत्रित होने से दूल्हे के मौसेरे भाई व दुल्हन के मामा की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 5:55 PM

हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर

दोनों घरों शादी का माहौल मातम में बदला

फोटो : घटना के बाद मृतक के रोते-बिलखते परिजन

फोटो : दूल्हे की कार.

करायपरसुराय. प्रखंड क्षेत्र की मखदुमपुर पंचायत के अंतर्गत क्षेत्र छितरबिगहा में शादी समारोह के दौरान दूल्हे की कार अनियंत्रित होने से दूल्हे के मौसेरे भाई व दुल्हन के मामा की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. फतुहा थाना क्षेत्र के बाकीपुर मछरियावा निवासी रमेश सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार की बरात प्रखंड कराय क्षेत्र छितरबिगहा गांव निवासी कुलदीप सिंह के यहां आयी थी. रविवार की सुबह विदाई की प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान दूल्हे की कार अनियंत्रित हो गयी और सामियाने में जा घुसी. इस दौरान कई लोग जख्मी हो गये, जिनमें दो लोगों को पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. मृतकों में दुल्हन के मामा पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी जनार्दन प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार उर्फ गुड्डू कुमार व दूल्हे के मौसेरे भाई शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के येरैय इतवारी टोला निवासी बृजनंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंह शामिल हैं. इस हादसे के बाद शादी समारोह मातम में तब्दील हो गया. इस घटना में दो लोग जख्मी बताये जा रहे हैं, जो मृतक राजीव कुमार सिंह के भाई नीतीश कुमार व नियामतपुर गांव के स्वर्गीय अर्जुन सिंह के पुत्र उमेश सिंह हैं. घटना की जानकारी मिलते ही करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है. इस घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन के घरों में मातम पसरा हुआ है. लड़की विदाई नहीं की गयी है. दुल्हन व दूल्हे के घर में मातम पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version