हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हरनौत बाजार बंद रहा, विरोध
शुक्रवार को भी हरनौत बाजार स्थानीय दुकानदारों के हड़ताल के वजह से बंद रहा. इस दौरान इमेरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहा.
व्यवसायी की हत्या के सप्ताहभर बाद भी खुलासा नहीं लोगों ने पुलिस पर सुस्ती बरतने का लगाया आरोप हरनौत. शुक्रवार को भी हरनौत बाजार स्थानीय दुकानदारों के हड़ताल के वजह से बंद रहा. इस दौरान इमेरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहा. बतादें कि एक सप्ताह पूर्व थोक बिक्रेता अशोक कुमार का अपराधियों के द्वारा हत्या किये जाने से आक्रोशित लोग अपनी अपनी दुकान अनिश्चित समय के लिए बंद करने का फैसला किया है. घटना के विरोध में एवं पुलिस से नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थानीय सैकड़ो लोगों ने काला झंडा व तख्ती लेकर बाजार में भ्रमण किया. अन्य लोगों से भी बंद के समर्थन में आने को कहा. बताया कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी तरह का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है. स्थानीय नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह उर्फ पल्लू सिंह भी अपने समर्थकों के साथ बंद के समर्थन में दिखे. सैंकड़ो की संख्या में दुकानदार शामिल हुए. स्थानीय दुकानदार काला झंडा लेकर स्टेशन रोड, चंडी रोड, मेन रोड, बीच बाजार, डाक बंगला रोड आदि जगहों से होकर गुजरा. व्यवसाय टुन्ना कुमार ने बताया कि अशोक कुमार के हत्या के सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा अपराधियों को नहीं खोजा जा सका है. जार में भी लोग दहशत की जिंदगी जीते हैं. स्थिति यह बन गई है कि अपराधियों के डर से दुकान शाम होते बंद करना पड़ रहा है. कई स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस गुंडे- मवालियों से सीधे जुड़े हुए हैं. जबकि आम लोग पुलिस के व्यवहार से दूर होते जा रहे हैं. पुलिस घटना को सिर्फ डिटेक्ट करती है, ना कि घटनाओं पर रोक लगाती है. जबकि पुलिस का मुख्य काम घटनाओं पर रोक लगाना है. व्यवसाय प्रमोद कुमार ने बताया कि जब तक अपराधी पकड़ा नहीं जाता है चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन की जाएगी. इस दौरान प्रो हीरा साव, हनुमान प्रसाद, रघुवीर, आंनद, पवन, सुरेश सिंह सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे.