बिहारशरीफ़ बिहार के पूर्व मानव संसाधन मंत्री सह हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गयी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें उचित इलाज के लिए पटना के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि नालंदा समाहरणालय में आयोजित आपदा समिति की बैठक में भाग लेने आए हरनौत के विधायक व पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह आये हुए थे. इसी बीच उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में अधिकारियों द्वारा उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. विधायक हरिनारायण सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर सदर अस्पताल पहुंचे और विधायक का कुशल क्षेम जाना. मीटिंग में उनके साथ भाग लेने आए जदयू के जिला महासचिव अरविंद कुमार ने बताया कि मीटिंग के लिए जैसे ही सभागार में गए उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. अस्पताल में उनका हाल-चाल जाने पहुंचे डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि बैठक के लिए जाने के दौरान अचानक उनको चक्कर आ गया . इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया . डॉक्टर ने अभी तबीयत स्थिर बताई है. उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल पटना में पहले से इनका इलाज चल रहा था, तो बेहतर इलाज के लिए अभी वहीं भेजा जा रहा है. उन्होंने चक्कर और गैस की शिकायत थी. अभी विधायक हरि नारायण सिंह की तबीयत स्थिर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है