24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईकोर्ट ने कहा, जदयू नेता को डीएम दें पांच हजार

पटना हाई कोर्ट ने नालंदा डीएम पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि याचिकाकर्ता को देना है.

बिहारशरीफ. पटना हाई कोर्ट ने नालंदा डीएम पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि याचिकाकर्ता को देना है. नालंदा में जदयू नेता रिशु कुमार को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उनपर नालंदा डीएम द्वारा लगाए गए सीसीए को निरस्त कर दिया है. साथ ही हाईकोर्ट ने अपने आदेश में नालंदा डीएम को आदेश दिया है कि पीड़ित रिशु कुमार को पांच हजार रुपये का भुगतान करें. क्योंकि नालंदा डीएम के द्वारा न तो पीड़ित को सुनवाई का उचित अवसर प्रदान किया गया और न ही बीसीसीए एक्ट के प्रावधानों का पालन किया गया. विदित हो कि मात्र तीन सनहा के आधार पर रिशु कुमार पर बिना उचित सुनवाई का अवसर दिए नालंदा डीएम के द्वारा सीसीए लगा दिया गया था और जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित करायपरशुराय थाना में उपस्थिति दर्ज करने का आदेश दिया गया था.जिसे हाईकोर्ट ने गलत करार देते हुए नालंदा डीएम पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. इस बाबत पीड़ित रिशु कुमार से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि डीएम के द्वारा दुर्भावना से ग्रसित होकर उनके ऊपर बिना कोई अपराध के ही मात्र जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने की वजह से सीसीए लगा दिया गया था, जिससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची. हाई कोर्ट के आदेश से पीड़ित बहुत खुश नजर आए और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. जनता का काम वे पूर्ववत करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें