शेखोपुरसराय प्रखंड में हुई सबसे ज्यादा बारिश

जिले में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है. जिले के शेखूपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में सबसे ज्यादा 50.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:49 PM

शेखपुरा. जिले में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है. जिले के शेखूपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में सबसे ज्यादा 50.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. इस क्षेत्र में मानसून की सक्रियता के बावजूद हल्की बारिश दर्ज की जा रही थी. लेकिन, पिछले 24 घंटे के दौरान यहां झमाझम बारिश से किसानों में खुशी का संचार हो गया. इसके साथ ही बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में 25.8 मिमी, सदर प्रखंड शेखपुरा क्षेत्र में 18.02 मिमी अरियरी प्रखंड क्षेत्र में 10.4 मिमी घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में 19.2 मिमी और चेवड़ा प्रखंड क्षेत्र में सबसे कम 9.02 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. लगातार हो रहे बारिश के कारण जिले में हालांकि लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, तापमान में कमी के कारण मौसम काफी सुहावना है. जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से लगातार कम दर्ज किया जा रहा है. शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की गई. हालांकि अभी भी जिले के नदी, नाला आदि में जल प्रवाह होना बाकी है. लेकिन, सभी खेत में पानी ही पानी दिख रहा है. शहर से लेकर गांव तक लोगों को जल ही जल देखने को मिल रहा है. मानसून की इस बारिश के कारण पिछले कई दिनों से गर्मी और पेयजल की समस्या जय रहे लोगों को निजात मिली है. बारिश के कारण नगर क्षेत्र के सरकारी कार्यालय, समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ जिला अधिवक्ता संघ के आसपास जलजवाब जल जमाव की समस्या उत्पन्न होने से लोगों को कठिनाई का भी सामना करना पड़ रहा है. लेकिन पिछले दो माह से गर्मी की मार और बारिश की आस लगाए लोगों यह कठिनाई बर्दाश्त करने को तैयार दिख रहे हैं॰.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version