19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलसा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

शहर के रामबाबू हाईस्कूल के मैदान में हिलसा प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को एसडीओ प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार के द्वारा किया गया.

हिलसा. शहर के रामबाबू हाईस्कूल के मैदान में हिलसा प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को एसडीओ प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार के द्वारा किया गया. उद्घाटन मैच जहानपुर और खुशहालपुर टीम के बीच खेला गया जिसमें जहानपुर की टीम ने 37 रनों से जीत दर्ज की. एसडीओ ने खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद कहा कि खेल हो या अध्ययन सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी है. जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी लेकिन हारने वाली टीम को भी निराश होने की बजाय आगामी प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटने की आवश्यकता है. वही मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होता हैं।क्रिकेट खेल हमेशा संघर्ष करने की सिख मिलती हैं. खेल से न सिर्फ शारिरिक बल्कि बौद्विक क्षमता का भी विकास होता है. आयोजन समिति के सदस्य चुन्नू प्रकाश धोनी ने बताया कि जहानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी खुशहालपुर की टीम ने आठ विकेट गवाते हुए मात्र 91 रनों पर ही सिमट गई. पहले मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित कुमार उर्फ गुरकुन के नाम रहा. मैच में चार चांद लगाने के लिए इन्होंने दो छक्का एव चार शानदार चौका लगाने के साथ दो विकेट लेकर अपने टीम को जीत हासिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. मैच में एम्पायर के रूप में राजन भारती, दिलीप कुमार थे. कमेंट्री अमित कुमार तथा स्कोरर दीपक राज निभा रहे थे।मैच देखने के लिए ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था छक्के चौके पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते रहे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 व उप विजेता टीम को 25000 का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. टूर्नामेंट आगामी 20 दिसम्बर तक चलेगी।जिसमे विभिन्न जिला के सम्भवतः दस टीम भाग लेगा. इससे पूर्व आयोजकों ने एसडीओ मुख्य पार्षद का स्वागत भी किया. मौके पर जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार,पेट्रॉल पम्प के मालिक धर्मेंद्र चौधरी, रूपेश पटेल, सौरव किशोर, सुधांशू कुमार, सुभम कुमार, राकेश कुमार,चन्दन कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें