हिलसा. शहर के दक्षिणी कोयरी टोला मोहल्ले में एक बहादुर बेटी ने अपने ही शराबी पिता को जेल भिजवाकर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है. इस घटना के बाद शहर के लोग इस लड़की की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं. बताया जाता है कि शहर के दक्षिणी कोयरी टोला में मुकेश कुमार वर्मा आदतन शराबी हैं . आए दिन वे शराब का सेवन कर घर में उत्पात मचाते रहते थे. शराब के नशे में धूत होकर घर के सामानों को तोड़फोड़ करते रहते थे. इस दौरान हुए घर के लोगों के साथ मारपीट भी किया करते थे. रोज-रोज की हरकत से तंग आकर मुकेश कुमार वर्मा की बेटी मुस्कान कुमारी ने हिलसा थाना में पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस द्वारा शराब पीने की पुष्टि होने पर रविवार को शराबी पिता को बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है