नशे की हालत में स्कूल पहुंचे एचएम व शिक्षक को किया पुलिस के हवाले
दीपनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गुलनी के हेड मास्टर और शिक्षक विद्यालय में नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे थे. स्कूल में दोनों की अजब - गजब हरकत देख बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गुलनी के हेड मास्टर और शिक्षक विद्यालय में नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे थे. स्कूल में दोनों की अजब – गजब हरकत देख बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. ग्रामीण स्कूल पहुंचकर दोनों शिक्षक की हालत देख 112 आपात वाहन के पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों की मदद से स्कूल से गाड़ी तक लेकर आए और थाना ले गए. एक शिक्षक की हालत ऐसी थी कि ग्रामीण किसी तरह टांग कर उन्हें स्कूल से ले गए. पूरी घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार को शराब के नशे में धुत स्कूल में अजीब हरकतें करते दिख रहे है. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोनों शिक्षक शराब के नशे की हालत में शिक्षण कार्य कर रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनों को थाना लाई जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. मध्य निषेध अधिनियम के तहत दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है.हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि डायल 112 की जो पुलिस पकड़ने आई थी उसमें एक सिपाही भी शराब के नशे में था. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आरोप को जांच की गई. सिपाही शराब के नशे में नही था. सिपाही मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसका इलाज कांके रांची से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है