12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवान से मतदान कराने आये होमगार्ड जवान की मौत

सीवान जिले से नालंदा में चुनाव कराने के लिए पहुंचे बिहार होमगार्ड जवान की अचानक तबियत बिगडने से मौत हो गयी. मृत होमगार्ड जवान सिवान जिले के नौतन थाना के सिमरियाबिन गांव निवासी 54 वर्षीय रमेश प्रसाद बिंद है .

बिहारशरीफ . सीवान जिले से नालंदा में चुनाव कराने के लिए पहुंचे बिहार होमगार्ड जवान की अचानक तबियत बिगडने से मौत हो गयी. मृत होमगार्ड जवान सिवान जिले के नौतन थाना के सिमरियाबिन गांव निवासी 54 वर्षीय रमेश प्रसाद बिंद है . 26 मई को सिवान से होमगार्ड जवान नालंदा में चुनाव कराने के लिए आये थे और दीपनगर थाना क्षेत्र के बियाबानी स्थित जेपी इंस्टिट्यूट में और भी पुलिस जवान के साथ ठहरे हुए थे . गुरुवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई और वहीं पर गिर पड़े .इनके साथ एक और जवान जनार्दन सिंह भी बेहोश होकर गिर गए थे. जेपी इंस्टिट्यूट में ठहरे हुए अन्य होमगार्ड जवान दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां चिकित्सक ने होमगार्ड जवान रमेश प्रसाद बिंद को मृत घोषित कर दिया .जिले की पुलिस मित्र ने शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद पैतृक गांव में भेजा गया .बताया गया कि जवान जनार्दन सिंह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें