शहर में सरकारी जमीन पर बन रहा मकान-दुकान

शहर में सरकारी जमीन पर मकान-दुकान बनाये जा रहे हैं. नगर निगम, जिला परिषद से लेकर नदी, सड़क व सरकारी कार्यालयों के आगे अतिक्रमण कर मकान व दुकान बनायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:29 PM
an image

बिहारशरीफ. शहर में सरकारी जमीन पर मकान-दुकान बनाये जा रहे हैं. नगर निगम, जिला परिषद से लेकर नदी, सड़क व सरकारी कार्यालयों के आगे अतिक्रमण कर मकान व दुकान बनायी जा रही है. आये दिन नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चल रहा है. बावजूद नवनिर्मित सीवरेज, नाला व ओवरब्रिज के आस-पास अतिक्रमणकारियों अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. रांची रोड प्रेस क्लब से नाला रोड होते मछली मंडी वाले मार्ग में अतिक्रमणकारियों को नगर निगम चिन्हित किया था. इस रुट में दुकान के अतिक्रमण से नाला रोड को मुक्त कर सीवरेजन का निर्माण काम चल रहा है, लेकिन गायत्री मंदिर, डिजिटल दुनियां के पास सामुदायिक भवन समेत मछली मंडी तक फिर से सड़क पर कब्जा कर दुकान सजने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार कुछ स्थानीय लोग नगर निगम और थाना पुलिस तक शिकायत दर्ज करा चुके हैं. नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि कोई भी हो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version