9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा कोलकाता जाने के लिए राजगीर से मिला एक ट्रेन का सौगात

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के प्रयास से जिला को हावड़ा कोलकाता जाने के लिए राजगीर से एक ट्रेन का सौगात मिला है.

बिहारशरीफ. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के प्रयास से जिला को हावड़ा कोलकाता जाने के लिए राजगीर से एक ट्रेन का सौगात मिला है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि आसनसोल हावड़ा कोलकाता, देवघर जैसे शहरों को राजगीर ,बिहार शरीफ, हरनौत से यह ट्रेन नालंदा के लोगों से जुड़ेगा. उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र नालंदा में रेलवे के विकास हेतु एवं नई-नई रेलगाड़ी के परिचालन के लिये हम हमेशा तत्पर रहते हैं जिसका परिणाम है एनडीए की सरकार नालंदा के बारे में विशेष ध्यान रखती है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के चल जाने से बौद्ध सर्किट राजगीर नालंदा एवं जैन तीर्थ यात्री पूर्वी भारत एवं पूर्वोत्तर भारत के लोगों से सीधा संपर्क स्थापित होगा. यात्रियों के आने जाने से व्यापार में भी वृद्धि होगी एवं पर्यटक के क्षेत्र में नालंदा के लोगों का आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने इस ट्रेन के परिचालन से पूर्व ,रेल मंत्री बिहार के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री को अपने एवं अपने क्षेत्र की जनता की ओर से बधाई दिया. उन्होंने बताया कि राजगीर एवं बिहार शरीफ से और भी महानगरों के बीच ट्रेन के परिचालन का मांग है वह भी जल्दी पूरा होगा. सांसद श्री कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा विभिन्न स्थान पर रेलवे ओवरब्रिज का भी निर्माण कर जल्द कराया जाएगा जिससे रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी आने वाले समय में बख्तियारपुर तिलैया रेलखंड कोडरमा तक मिल जाने से दक्षिण भारत से भी रेल मार्ग जुड़ जाएगा जिससे यहां के बाजारों में बाहरी पर्यटक एवं रोजगार के अवसर बनेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नालंदा के प्रति स्नेह एवं प्रेम रहता है जिसका परिणाम नालंदा को लगातार मिल रहा है एवं निरंतर विकास की गंगा बह रही है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें