नीम का विशाल पेड़ गिरा, बाल बाल बचे लोग
शहर के वार्ड नंबर 22, गांधी टोला में 30 वर्ष पुरानी नीम का विशाल पेड़ शनिवार की सुबह तेज हवा के दौरान अचानक गिर गया .
राजगीर. शहर के वार्ड नंबर 22, गांधी टोला में 30 वर्ष पुरानी नीम का विशाल पेड़ शनिवार की सुबह तेज हवा के दौरान अचानक गिर गया . नीम गाछ के पास रखा ई- रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. शुक्र है कि सुबह में यह घटना हुई. इस कारण मोहल्ले वासी उस पेड़ के आसपास नहीं थे. जिससे जान माल की बड़ी हानि नहीं हुई है. बिजली के घरेलू कनेक्शन के कवर वायर पेड़ गिरने से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गये हैं। अनेक घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. टोला मुहल्ला के लोगों द्वारा जिम्मेदार पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी थी। लेकिन कोई पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे तब टोला – मुहल्ला के लोग नीम पेड़ को हटाने में जुट गये. पेड़ को टुकड़ों में कर हटाया गया तब दवे हुए ई रिक्शा को निकाला गया. घरों के बिजली कनेक्शन के तार को दुरुस्त किया गया। टोला के बड़े बुजुर्गों ने बताया कि गांधी टोला का यह नीम पेड़ बहुत पुरानी है. मौसम की हवा के झोंकों के कारण यह जड़ उखड़ कर गिर गया. स्थानीय लोगों की माने तो जिम्मेदार विभाग और पदाधिकारियों को शहर के पुराने वृक्षों की पहचान कर उसकी सुरक्षा व देखभाल के लिये पहल आवश्यक है. भाजपा नेता सत्येन्द्र कुमार आर्य, नेत्री अनिता कुमारी गुप्ता, जदयू नेत्री अनिता गहलौत, महात्मा रमेश कुमार पान ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से अनुरोध किया है कि पुराने पेड़ों को संरक्षित करने के लिए जीएसआई टैगिंग अभियान चलाने की आवश्यकता बताया है। जिस तरह से पौधारोपण के लिये अभियान चलाया जा रहा है उसी तरह पुराने वृक्षों के संरक्षण के लिये अभियान चलाना चाहिये। इससे पुराने वृक्षों की रक्षा तो होगी ही अप्रिय घटना भी नहीं घटेगी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है