कपड़े की दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

थाना क्षेत्र के रहुई बाजार स्थित स्वर्ग बाजार में एक वस्त्रालय के दुकान से रहुई थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:54 PM
an image

रहुई. थाना क्षेत्र के रहुई बाजार स्थित स्वर्ग बाजार में एक वस्त्रालय के दुकान से रहुई थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान रहुई निवासी मुन्ना साव के पत्नी ममता देवी के रूप में की गई हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रहुई बाजार स्थित स्वर्ग बाजार में एक वस्त्रालय के दुकान में कपड़ा बेचने के आड़ में भारी मात्रा में शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद रहुई थाना के थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ रहुई बाजार स्थित साहिल वस्त्रालय में जांच किया गया. जहां कार्टून में रखे विदेशी शराब पाया गया. जिसमें 375 एमएल के 91 बोतल और 750 एमएल का 67 बोतल यानि कुल 158 बोतल शराब पाया गया. पुलिस ने शराब को जब्त कर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया और दुकान को सील कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके पूर्व 2026 में ममता देवी के पति मुन्ना साव शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है. कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को महिला को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version