पति ने पत्नी की हत्या कर गड्ढे खोदकर शव को दफनाया

दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव में गोईठवा नदी के उत्तर अलंग पर से एक महिला का नर कंकाल पुलिस ने बरामद किया .साथ ही कुछ -कुछ जला हुआ वस्त्र भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया .

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:10 PM

बिहारशरीफ: दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव में गोईठवा नदी के उत्तर अलंग पर से एक महिला का नर कंकाल पुलिस ने बरामद किया .साथ ही कुछ -कुछ जला हुआ वस्त्र भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया .नर कंकाल की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी हेकन केवट ने अपनी पुत्री अर्निका कुमारी के रूप में की . नर कंकाल की पहचान अर्निका के जले हुए वस्त्र से की गयी है .हेकन केवट ने पुलिस को बताया कि नरकंकाल मेरी पुत्री अनिका कुमारी की है .इसके बाद पुलिस ने वस्त्र को जब्त करते हुए नर कंकाल का पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि रविवार हेकन केवट के दामाद दीनानाथ कुमार उर्फ राहुल केवट अपनी पत्नी अर्निका कुमारी के घर से 4 जून की रात्रि से ही गुमशुदगी का कांड दर्ज कराया था .उन्होंने बताया कि शव का कंकाल प्राप्त होने एवं पाए गए कपड़ों से अर्निका कुमारी के पिता द्वारा पहचान की गई ,जिसके बाद अर्निका कुमारी के पति दीनानाथ कुमार जो गुमशुदगी का कांड दर्ज कराया था ,उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि अर्निका कुमारी के पिता से आवेदन लेकर विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, नवविवाहिता के परिजनों का आरोप है कि दीनानाथ का गांव के ही किसी महिला से अवैध संबंध था.इसकी जानकारी नव विवाहिता अर्निका कुमारी को मिली ,जिसका विरोध करने लगी . नव विवाहिता के पति दीनानाथ और दीनानाथ की प्रेमिका के द्वारा गला दबाकर अर्निका की हत्या कर दी गई .परिजनों ने बताया कि शव को कई टुकड़ों में कर जला दिया गया और ऊपर से केमिकल डाल दिया गया ताकि शव की पहचान नहीं हो सके. इस पूरे मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तब ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने दीनानाथ और उसके भाई की जमकर पिटाई करने लगे. जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए.. इस बीच गांव के लोगों ने दीपनगर थाने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दीनानाथ और उसके भाई को मॉब लीचिंग के शिकार होने से बचा लिया. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में लेकर आई ,जहां पुलिस अभिरक्षा में इलाज जारी है. फिलहाल दीपनगर थाने की पुलिस गहराई से दीनानाथ से पूछताछ करने लगी तो दीनानाथ ने अपनी पत्नी अर्निका की हत्या करने की बात कबूल कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version