9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से निकलेंगे हम, तो कोरोना से कैसे लड़ेंगे जंग

बिहारशरीफ : वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना से बचाव को लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है. जिला व पुलिस प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा है. दुकानों पर भीड़ लगाने से बचने को कहा है. लेकिन, आज भी शहर के कई बाजारों में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा […]

बिहारशरीफ : वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना से बचाव को लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है. जिला व पुलिस प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा है. दुकानों पर भीड़ लगाने से बचने को कहा है. लेकिन, आज भी शहर के कई बाजारों में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है. ग्राहकों की भीड़ के आगे सोशल डिस्टेंस बनाये रखने का अनुरोध का कोई असर नहीं दिख रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना है.रामचंद्रपुर बाजार समितिजिले की सबसे बड़ी सब्जी व फल मंडी शहर के लहेरी थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर बाजार समिति है. यहां बड़ी तादाद में सब्जी व फल की खेप पहुंचती है. जिले भर से सब्जी उत्पादक किसान एवं इसके खरीदार यहां प्रतिदिन पहुंचते हैं. लेकिन, यहां खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहक भीड़ लगा देते हैं.

हालांकि दुकानदार भीड़ लगाने से मना करते हैं. लेकिन, खरीदने की आपाधापी में ग्राहक भीड़ लगा देते हैं.नयी सराय मोड़ बाजारशहर का नयी सराय मोड़ बाजार में सुबह से लेकर संध्या तक भीड़ लगी रहती है. सब्जी व किराना व मेडिकल दवा की दुकानें नियत समय पर खुलती व बंद होती हैं. लेकिन, खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. कई दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए एक-एक मीटर के फासले पर मार्किंग कर रखा है. बावजूद लोग भीड़ लगाते दिख रहे हैं. शहर का सब्जी बाजार मोड़शहर का सब्जी बाजार मोड़ व आसपास एरिया का बाजार. सुबह सात से लेकर 11 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. अमूमन यह भीड़ किराना व सब्जी दुकानों पर लगी रहती है.

बगल में कटरा टीओपी भी है. बावजूद लोग पुलिस की परवाह नहीं करते हैं. सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं.किराना व अनाज मंडी गोलापरशहर की सबसे बड़ी किराना व अनाज मंडी गोलापर है. गोलापर मंडी में जिले भर से किराना दुकानदार सामान की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. लेकिन, इस बाजार में भी लोग भीड़ लगाये रहते हैं. मंडी के दुकानदार ग्राहकों से बारी-बारी आने को कहते हैं. लेकिन, पहले सामान पाने की होड़ में यहां पहुंचे ग्राहक भीड़ लगा रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंस भी पूरी तरह से फेल हो रहा है.शहर के 31 दुकानदारों पर की गयी है कार्रवाईकोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन को लेकर निरंतर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. शहर के लहेरी, बिहार व सोहसराय थाना एरिया में कुल 21 दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी है. बाजार समिति में भी कई दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संबंधित एरिया के थानेदार निरंतर गश्ती कर रहे हैं.जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, सदर एसडीओ

लेकिन, यहां खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहक भीड़ लगा देते हैं. हालांकि दुकानदार भीड़ लगाने से मना करते हैं. लेकिन, खरीदने की आपाधापी में ग्राहक भीड़ लगा देते हैं.नयी सराय मोड़ बाजारशहर का नयी सराय मोड़ बाजार में सुबह से लेकर संध्या तक भीड़ लगी रहती है. सब्जी व किराना व मेडिकल दवा की दुकानें नियत समय पर खुलती व बंद होती हैं. लेकिन, खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. कई दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए एक-एक मीटर के फासले पर मार्किंग कर रखा है.

बावजूद लोग भीड़ लगाते दिख रहे हैं. शहर का सब्जी बाजार मोड़शहर का सब्जी बाजार मोड़ व आसपास एरिया का बाजार. सुबह सात से लेकर 11 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. अमूमन यह भीड़ किराना व सब्जी दुकानों पर लगी रहती है. बगल में कटरा टीओपी भी है. बावजूद लोग पुलिस की परवाह नहीं करते हैं. सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं.किराना व अनाज मंडी गोलापरशहर की सबसे बड़ी किराना व अनाज मंडी गोलापर है. गोलापर मंडी में जिले भर से किराना दुकानदार सामान की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. लेकिन, इस बाजार में भी लोग भीड़ लगाये रहते हैं.

मंडी के दुकानदार ग्राहकों से बारी-बारी आने को कहते हैं. लेकिन, पहले सामान पाने की होड़ में यहां पहुंचे ग्राहक भीड़ लगा रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंस भी पूरी तरह से फेल हो रहा है.शहर के 31 दुकानदारों पर की गयी है कार्रवाईकोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन को लेकर निरंतर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. शहर के लहेरी, बिहार व सोहसराय थाना एरिया में कुल 21 दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी है. बाजार समिति में भी कई दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संबंधित एरिया के थानेदार निरंतर गश्ती कर रहे हैं.जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, सदर एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें