अवैध खनन निगरानी को तीन स्थानों पर चेक पोस्ट बनाने का निर्देश
एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में भूमि विवाद, मद्य निषेध, खनन एवं जिला परिवहन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
शेखपुरा.एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में भूमि विवाद, मद्य निषेध, खनन एवं जिला परिवहन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 में वार्षिक लक्ष्य 9876.55 लाख के विरुद्ध 1631.69 लाख राजस्व समाहरण कर ली गई है. जिला खनन कार्यालय द्वारा जिलान्तर्गत कुल 03 चेक पोस्ट शेखोपुरसराय, सिरारी थाना के पास, चेवाड़ा थाना के पास बनाने का निर्देश दिया गया है ,ताकि अवैध खनन पर निगरानी रखा जाए. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चालू माह अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा राजस्व वसूली प्राप्त लक्ष्य 30 लाख में से 07 लाख 78 हजार 500 का राजस्व प्राप्त कर लिया गया है जो प्रतिशत 25.28 है. जिसके आलोक में उन्हे राजस्व को बढ़ाने को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
इस अवसर पर बताया गया कि अंचल स्तर पर शनिवारीय जनता दरबार में कुल 798 भूमि विवाद से संबंधित मामलें आयें. जिसमें अंतिम रूप से 752 भूमि विवाद का मामला निष्पादित कर दिया गया है. शेष लंबित मामलें को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निदेश दिया गया. सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थानावार निष्पादित मामलें को भू समाधान पोर्टल पर ससमय अपलोड करेंगे. मद्य निषेध विभाग द्वारा बताया गया कि न्यायालय में कुल अधिहरण वादों की संख्या 350 है जिसमें 308 का निष्पादन कर लिया गया है तथा 42 वादों प्रक्रियाधीन है एवं नीलामी की गई वाहनों की संख्या 310 है. इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है