करायपरशुराय. प्रखंड में पैक्स चुनाव के पांचवे चरण के तहत दूसरे दिन नौ अध्यक्ष पद नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए. प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 7 पंचायत में नामांकन प्रकिया को ले चार काउंटर बनाया गया है.नामांकन के दिन पहले 41 नामांकन कराया था दूसरे भिन्न-भिन्न पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. दूसरे दिन भिन्न-भिन्न पंचायतों से नौ अध्यक्ष पद सहित 26 प्रत्याशियों ने कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के लिए सांध पंचायत से प्रोफेसर विजय कुमार , डीयावा पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष सोनू सिंह , वेरतू पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए धनंजय कुमार , सहित अन्य कई प्रत्याशियों ने अपने हजारों समर्थकों की मौजूदगी में नामांकन पर्चा दाखिल किया . नामांकन प्रक्रिया के दौरान शान पंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रोफेसर विजय कुमार ने बताया कि किसान हित के लिए पहली प्राथमिकता होगी. आने वाले समय में खरीफ फसल हो रही खरीदारी किल्लत की समस्याओं को दूर करेंगे.नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समीप काफी भीड़ भाड़ देखा गया . नामांकन प्रक्रिया 21 नवंबर तक चलेगी और मतदान तीन दिसम्बर को होगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है