सिलाव प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न 67.56 प्रतिशत मतदान हुए
निर्वाचन प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के पांच प्रखंडों के कुल 33 पैक्सों में मतदान कराया गया.
बिहारशरीफ. निर्वाचन प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के पांच प्रखंडों के कुल 33 पैक्सों में मतदान कराया गया. इसके लिए सभी पांच प्रखंडों में कुल मिलाकर 80 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए ताकि मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें. जिले में पूर्व के दो चरण के पैक्स निर्वाचन में अधिकांश प्रखंडों में 60 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुए हैं. तीसरे चरण के तहत जिले के राजगीर, सिलाव, वेन, गिरियक तथा कतरीसराय प्रखंडों में में शुक्रवार को मतदान कराए गए हैं. मतदान के दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा वारदात की सूचना नहीं है. सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराए गए हैं. राजगीर प्रखंड में 71.17 फीसदी, गिरियक प्रखंड में 70.69 फीसदी, सिलाव प्रखंड में एक 67.56 फीसदी जबकि कतरीसराय प्रखंड में 66.61 फ़ीसदी मतदान हुए है . सिलाव. सिलाव प्रखंड क्षेत्र में तीसरे चरण का पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. सभी मतदान केन्द्रों पर शुवह से हीं मतदाताओ की लम्बी कतार लगी रही. बता दें कि सिलाव प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्स में से एक पैक्स सूरजपुर पैक्स का अध्यक्ष समेत प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सभी कोटि के सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन होने के वाद ,कुल ग्यारह पैक्सों में मतदान कराया गया. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षाबलों का पुखता इंतजाम किया गया था. किसी भी दबंग उम्मीदवारों की मनमर्जी नहीं चली. मतदाताओ में काफी उत्साह देखा गया. सभी ग्यारह पैक्सों में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिये कुल 147 प्रत्याशीयों के भाग्य मतपेटी में कैद हो गया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिये 29 तो कार्यकारिणी सदस्यों में बिभिन्य कोटि से 118 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रहलाद कुमार ने वताया कि प्रख॔ड क्षेत्र में 67.56 प्रतिशत मतदान हुए हैं. कतरीसराय (नालन्दा)- स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र मे शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन हो गया ।निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ प्रेम कुमार ने बताया कि पॉच पंचायत बाला कतरीसराय मे मैरा बरीठ पैक्स मे मतदाताओ की कुल संख्या 828 है जिसमे 511 वोटरो ने अपने मताघिकार का प्रयोग किया. वही कतरी पैक्स मे मतदाताओ की कुल संख्या 1313 है. जिसमे 913 वोटरो ने अपने मताघिकार का प्रयोग किया. वही विलारी पैक्स मे कुल मतदाताओ की संख्या 671 है जिसमे 467 वोटरो ने अपना मताघिकार का प्रयोग किया. वही दरवेशपुरा पैक्स मे कुल वोटरो की संख्या 1514 है जिसमे 1017 वोटरो ने अपने मतो का प्रयोग किया. वही कटौना पैक्स मे कुल वोटरो की संख्या 1911है जिसमे 1247 वोटरो ने अपने मतो का प्रयोग किया, मतदान संपन्न होते ही मत पेटी ब्रज गृह मे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है, शनिवार की मतो की गिनती के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच किया जाएगा. गिरियक. प्रखंड क्षेत्र का पैक्स चुनाव का तीसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चोरसुआ और रैतर में लंबी लंबी कतार 6.30 बजे तक बना रहा. इस गिरियक पैक्स चुनाव 4.30 बजे तक 55 प्रतिशत हुआ और अंतिम समय तक कुल 70.69 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें कुल मतदान 5271 हुआ. पोखरपुर पैक्स चुनाव में कुल 843 मतदान हुआ जिसका मतदान 60.25 प्रतिशत हुआ. धोसरावॉ में 1046 मतदान हुआ जिसका 73.46 प्रतिशत हुआ. गाजीपुर में 1139 मतदान हुआ जिसका 79.65 प्रतिशत हुआ. रैतर में 1168 मतदान हुआ जिसका 69.73 प्रतिशत हुआ. चोरसुआ में कुल मतदान 975 हुआ जिसका 69.99 प्रतिशत हुआ. फैक्स चुनाव का समय 4.30 संध्या तक निर्धारित था लेकिन स्थानीय लोगों ने अपना मतदान का उपयोग रात्रि 6.30 बजे तक किया. मतदान प्रक्रिया न अवरुद्ध हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासक मुस्तैद रहा. हर बूथ पर पुलिस प्रशासक ने फ्लैग मार्च भी किया गया. सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न रहा. गिरियक प्रखंड पैक्स चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान 79.65 प्रतिशत गाजीपुर में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है