विशेष अभियान में विभिन्न कांडों में 84 बदमाश गिरफ्तार

नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के लिए छापामारी की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:13 PM

बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के लिए छापामारी की गई. इस दौरान कुल 84 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चेरो थाना पुलिस ने पुलिस पर हमला कांड के प्राथमिकी अभियुक्त चेरो निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. करायपरसुराय थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त डियामाडीह के एक विधि विरूद्ध बालक को पकड़ा गया है. राजगीर थाना पुलिस ने फिरौती के लिये अपहरण के कांड के प्राथमिक अभियुक्त खुदागंज थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा गांव निवासी रामवतार सिंह के पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है.वहीं नालंदा पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में कुल दो की गिरफ्तारी की है.अवैध शराब के कांड में कुल 60 की गिरफ्तारी एवं 58 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है. वारंट में कुल 14 की गिरफ्तारी एवं 89 का निष्पादन किया गया. कुर्की मामले में छह का निष्पादन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान कुल 135 वाहनों से 149500 की फाईन बसूली की गयी. अन्य में एक कमरा सील एवं 810 लीटर छोवा विनष्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version