ताइक्वांडो में शेखपुरा की बेटियों ने तीन स्वर्ण सहित नौ पदक जीते
जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में शेखपुरा की बेटियों ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर जिला का मान बढ़ाया है.
शेखपुरा . जमुई में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में शेखपुरा की बेटियों ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर जिला का मान बढ़ाया है. अंडर 14 आयु वर्ग में करिश्मा कुमारी ने 22 किलोग्राम वजन में,प्रिया कुमारी ने 35 किलोग्राम में तथा अंडर-17 में खुशी सिन्हा ने 59 किलोग्राम में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने में कामयाबी पायी है.ताइक्वांडो के राष्ट्रीय कोच कुन्दन कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपनी ताकत एवं हौसले का प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा की बेटियों ने दो दिन के मैच के उपरांत 3 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक अपने नाम किया है. तीसरे दिन का मैच बाकी है. वही, रजत पदक जीतने में वालों में खुशी कुमारी 49 किलोग्राम,वर्षा कुमारी 38 किलोग्राम,दीपमाला कुमारी 52 किलोग्राम शामिल है. जबकि,कांस्य पदक में राजू रुनझुन , कोमल कुमारी,आयुषी कुमारी, प्रियांशु कुमारी का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है