विशेष अभियान में 76 आरोपित पहुंचे हवालात, हथियार भी बरामद

एसपी भारत सोनी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर कांडो के अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध कार्रवाई की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:08 PM
an image

फोटो : नूरसराय थाना क्षेत्र के गोडीहा गांव में जब्ती कुर्की करती पुलिस.

बिहारशरीफ. एसपी भारत सोनी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर कांडो के अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध कार्रवाई की गई. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध छापामारी एवं जांच किया जिसमे कुल 76 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सरमेरा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाई पुर गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र महाकाल पासवान, राजेश पासवान उर्फ बाले पासवान का पुत्र संजीत कुमार उर्फ अरमान कुमार, राजो पासवान का पुत्र अनील पासवान उर्फ कारू पासवान, दिलीप पासवान का पुत्र अमीत कुमार को डकैती के कांड में 01 देशी कट्टा, 01 कारतूस, 04 मोबाईल तथा 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है. चण्डी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त सालेपुर निवासी स्व० किशोर पासवान की पत्नी उमा देवी, मिथलेश पासवान की पत्नी मंजू देवी, झुलन पासवान की पत्नी वविता देवी, कुन्दन पासवान की पत्नी पूजा देवी एवं पुत्री पुनम कुमारी को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. हरनौत थाना पुलिस ने पुलिस पर हमला कांड में बिरमपुर गांव निवासी बुधन सिंह उर्फ राकेश सिंह के पुत्र चिन्टु सिंह उर्फ चितरंजन सिंह को गिरफ्तार किया है. बिहार थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त नकटपुरा गांव निवासी रामभरोष यादव के पुत्र रामसुभाष कुमार को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया है. हिलसा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त चिकसौरा थाना क्षेत्र के महेशपुर वर्तमान पता हिलसा थाना क्षेत्र के पटेलनगर निवासी बिरेन्द्र प्रसाद के पुत्र कुमार गौरव उर्फ रौबिन कुमार शस्त्र अधिनियम के कांड में गिरफ्तार किया है. वहीं जिले के विभिन्न थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में 6 को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब के कांड में कुल 30 की गिरफ्तारी की गई जबकि छापेमारी में कुल 3.750 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. वारंट में कुल 22 की गिरफ्तारी की गई जबकि 104 का निष्पादन किया गया. इसी प्रकार कुर्की मामले में 4 का निष्पादन किया गया. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 129 वाहन से 146500 रुपये की फाईन वसूली की गयी. अन्य बरामदगी में 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस, 01 अपहृता बरामद, 03 लोहे का रड, 02 मोबाईल,03 मोटरसाईकिल एवं 3200 लीटर छोवा को विनष्ट किया गया है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद फरार अभियुक्तों से लेकर शराब पीने, पिलाने और इसका धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version