तीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का एक ही दिन तीन बार हुआ उद्घाटन

BiharSharif news नेताओं के बीच विकास करने की मची होड़ के बीच शेखपुरा जिले में शुक्रवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के उद्घाटन में भी अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:26 PM
an image

बरबीघा.

नेताओं के बीच विकास करने की मची होड़ के बीच शेखपुरा जिले में शुक्रवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के उद्घाटन में भी अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली. तीन अलग-अलग जगह पर लगभग तीन करोड़ की लागत से बने तीनों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का एक ही दिन तीन-तीन बार उद्घाटन हो गया. दरअसल सबसे पहले दोपहर 12:00 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कोफ्रेसिंग के जरिये जिले के दोनों विधायको और राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया. इसके बाद बरबीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीनों हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा सेंटर पर पहुंचकर विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया. विधायक सुदर्शन कुमार उद्घाटन के उपरांत अपने घर भी नहीं पहुंचे होंगे कि पीछे से नवादा लोकसभा के सांसद विवेक ठाकुर का काफिला भी उद्घाटन करने के लिए पहुंच गया. सांसद विवेक ठाकुर के द्वारा भी सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. लोगों में विकास की इस राजनीतिक क्रेडिट लेने की होड़ को लेकर नेताओं के बीच मची अफरा तफरी चर्चा का बिषय बना हुआ है. इधर, एनडीए घटक के दो दलों के नेताओं के बीच मची आपाधापी ने राजनीतिक एकजुटता की पर भी लोग तरह तरह की चर्चायें कर रहे है. इस परिस्थिति के बाद बरबीघा का राजनीतिक पारा काफी हाई हो गया है. सोशल मीडिया पर जदयू विधायक और भाजपा सांसद के रिश्तों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है. विधायक के समर्थको का कहना है कि विधायक ने तीनों योजनाओं का अनुशंसा किया था, इसलिए सबसे पहले उनके द्वारा उद्घाटन किया गया. जबकि सांसद के समर्थकों का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर सांसद द्वारा इसका उद्घाटन किया गया है. तीनों हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का एक ही दिन तीन बार उद्घाटन होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version