67 करोड़ से निर्मित 200 बेड का मॉडल सदर अस्पताल का अधूरा काम पूरा, हैंडओवर का इंतजार

जिलावासियों को जल्द ही सदर अस्पताल के कैंपस में बनकर तैयार मॉडल सदर अस्पताल की सुविधा मिलेगी. दरअसल, इस अस्पताल में बिजली आपूर्ति समेत कई काम अधूरा रह गया था

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:37 PM

बिहारशरीफ.

जिलावासियों को जल्द ही सदर अस्पताल के कैंपस में बनकर तैयार मॉडल सदर अस्पताल की सुविधा मिलेगी. दरअसल, इस अस्पताल में बिजली आपूर्ति समेत कई काम अधूरा रह गया था जिसे अब पूरा कर लिया गया है. फिलहाल पुरानी सदर अस्पताल के संसाधनों को यहां शिफ्ट करने के लिए उसकी लिस्ट बनायी जा रही है. पुराने भवन से नये भवन में सदर अस्पताल के तकरीबन सभी सामानों को शिफ्ट करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां भी तकरीबन पूरी की जा चुकी है. ऐसे में सिर्फ इस मॉडल सदर अस्पताल भवन के हैंड ओवर का इंतजार किया जा रहा है. जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में यह अत्याधुनिक अस्पताल एक नया आयाम गढने को तैयार हो गया है. इस अस्पताल से जिलावासियों की बडी उम्मीदें बंधी है़ बताते चलें कि इस अस्पताल का रिमोट से उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पहले ही की जा चुकी है. लेकिन कुछ कारणवश इसका शुभारंभ नहीं हो सका था.

67 करोड़ की लागत से बना है पांच मंजिला भवन :

सदर अस्पताल के एकाउंटेंट सुरजीत कुमार ने बताया कि इस मॉडल सदर अस्पताल के भवन निर्माण पर तकरीबन 67 करोड़ रुपये की लागत आयी है. यह भवन पांच मंजिला बना है. कुल 200 बेड उपलब्ध है. अस्पताल के मैनेजर मो. इमरान ने बताया कि सभी मंजिलों पर इमरजेंसी से लेकर इलाज व जांच समेत कई प्रकार के अलग–अलग कार्य किया जाना है और इसी हिसाब से इस नये भवन में आवश्यक संसाधनों को शिफ्ट किया जायेगा.

ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी व मिनी ओटी :

मॉडल सदर अस्पताल के इस नए पांच मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड को स्थानांतरित किया जाएगा, जहां मरीजों को दी जाने वाली उच्चस्तरीय आधुनिक सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इमरजेंसी वार्ड में ही एक मिनी ओटी की सुविधा उपलब्ध होगी. यह वार्ड पूरी तरह से वातानुकुलित रहेगी और सभी बेडों पर ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

फर्स्ट फ्लोर पर होगा मेडिकल और सर्जरी वार्ड :

मॉडल सदर अस्पताल के नए भवन में ग्राउंड फ्लोर के ठीक ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर मैटरनिटी वार्ड को शिफ्ट किया जायेगा. यहां इनडोर सेवा के तहत मरीजों को भर्ती किया जायेगा. इस वार्ड में भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध रहेगी. निर्धारित मेन्यू के अनुसार मरीजों को नाश्ते से लेकर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. मरीजों से मिलने का समय भी तय किया जायेगा.

सेकेंड फ्लोर पर होगा आइसीयू और ओटी :

नये भवन के टॉप फ्लोर यानी सेकेंड फ्लोर पर आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) को स्थापित किया जाएगा, जहां मरीजों को लाने और ले जाने के लिए कर्मियों की डयूटी लगायी जायेगी. आईसीयू और ओटी दोनों जगह मरीजों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए कई अत्याधुनिक उपकरण भी लगाये जा रहे हैं. थर्ड फ्लोर पर ओटी व सर्जिकल वार्ड : मॉडल सदर अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनाया जायेगा. इसके अलावे यहां सर्जिकल वार्ड भी शिफ्ट किया जायेगा. इन दोनों वार्डों में ऑपरेशन एवं ड्रेसिंग से संबंधित सभी सामान एवं संसाधन को उपलब्ध कराया जायेगा. ऑपरेशन के दौरान मरीजों के परिजनों पर ओटी में प्रवेश नहीं कर सके, इसके लिए पारा मेडिकल स्टाफ से लेकर सिक्यूरिटी गार्ड मुस्तैद रहेंगे.

चौथी पर प्रशासनिक व पांचवीं मंजिल पर आयुष वार्ड :

नये भवन के चौथी मंजिल प्रशासनिक कार्यालय को शिफ्ट किया जायेगा जहां अस्पताल के सभी प्रकार के लेखा जोखा से लेकर प्रबंधन एवं अधिकारी का अलग अलग कक्ष बनाया जायेगा. कार्यालय में ही सीसीटीवी से पूरे अस्पताल की निगरानी की जायेगी. इसी प्रकार पांचवीं मंजिल पर आयुष वार्ड बनेगा जिसमें होम्योपैथी, यूनानी, आयुर्वेदिक चिकित्सक से लोग इलाज करा सकेंगे और इलाज के उपरांत मरीजों को पर्ची के अनुसार दवा उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version