मॉडल अस्पताल में चिकित्सा सेवा 15 अगस्त तक शुरू करने की पहल तेज

बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरू करने की दिशा में पहल तेज कर दी गयी है. इसे 15 अगस्त तक चालू करने की तैयारी में जिला स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:35 PM

बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरू करने की दिशा में पहल तेज कर दी गयी है. इसे 15 अगस्त तक चालू करने की तैयारी में जिला स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. इसके मद्देनजर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह व डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने अस्पताल के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. यह मॉडल अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है. अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों को कई तरह की आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होंगी.

मॉडल अस्पताल को जिला स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने की दिशा में निर्माण एजेंसी काम कर रही है. डीपीएम ने बताया कि अस्पताल का कार्य लगभग अंतिम चरण में है. अगस्त की शुरुआत में हैंडओवर हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद 15 अगस्त तक इस मॉडल अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरु करने का लक्ष्य रखा गया है. अस्पताल में दो सौ बेडों की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version