आपसी विवाद में मारपीट कर किया घायल

आपसी विवाद में बदमाशों ने कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी केशव राम के पुत्र सुराजी राम को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:25 PM

शेखपुरा. आपसी विवाद में बदमाशों ने कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी केशव राम के पुत्र सुराजी राम को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. घायल को उनके परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में घायल सुराजी राम ने आरोप लगाया कि उनके गांव के ही डिश राम,गुल्ली राम उर्फ विनोद राम, संजीत कुमार ,रविंद्र राम, रविंद्र राम के पुत्र राजीव कुमार, विपिन कुमार, झींगन कुमार आदि मिलकर उसके घर में अचानक प्रवेश कर गया. आरोप लगाया कि वह सभी उसके घर में रुपया लूटने के नियत से प्रवेश किया था. घायल सूराजी राम ने हाल ही में जमीन की बिक्री की थी और बदमाशों को आशंका थी की जमीन बिक्री के रुपए घर में रखे हुए हैं. पुलिस घायल शिवजी राम से अस्पताल में बयान दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है. लाठी डंडों से लैस बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर उसके पॉकेट में रखे 5000 रूपए और मोबाइल लेकर चलते बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version