सदर अस्पताल में लापरवाही मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी

सदर अस्पताल में बच्चा होने पर मिठाई के नाम पर जीएनएम द्वारा मरीज के परिजन से पैसा वसूलने और प्रसव के दौरान नवजात का हाथ टूटने की शिकायतों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है .

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:47 PM

बिहारशरीफ . सदर अस्पताल में बच्चा होने पर मिठाई के नाम पर जीएनएम द्वारा मरीज के परिजन से पैसा वसूलने और प्रसव के दौरान नवजात का हाथ टूटने की शिकायतों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है . रिपोर्ट में जीएनएम अंजू कुमारी और चंचल कुमारी पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है. सिविल सर्जन ने इन दोनों जीएनएम के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. प्रसव के दौरान नवजात का हाथ टूटने की घटना की जांच डीएम के आदेश पर की गई थी. जांच में डॉ. वीणा प्रभा, जीएनएम रेणुका, सुलोचना और अंजू द्वारा प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएनएम अंजू कुमारी और चंचल कुमारी ने मरीज के परिजनों से बच्चा होने पर मिठाई के नाम पर पैसे वसूले थे. वहीं, प्रसव के दौरान नवजात का हाथ टूटने के मामले में डॉ और जीएनएम द्वारा लापरवाही बरती गई थी. सीएस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर दोनों जीएनएम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नवजात का हाथ टूटने के मामले में डॉ और जीएनएम के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version