Loading election data...

अनुमंडल पदाधिकारी ने पावापुरी महोत्सव स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुंमार सिंह द्वारा मंगलवार को पावापुरी महोत्सव 2024 के सफल आयोजन को लेकर कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:45 PM

बिहारशरीफ.

राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुंमार सिंह द्वारा मंगलवार को पावापुरी महोत्सव 2024 के सफल आयोजन को लेकर कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. विदित हो कि पावापुरी में 30 एवं 31 अक्टूबर को पावापुरी महोत्सव मनाया जाना है. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विधि व्यवस्था, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रंग रोगन, लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, स्टॉल, बैठने आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया. भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के पास महोत्सव स्थल मैदान में संबंधित विभागों स्वास्थ्य विभाग, जीविका, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास अभिकरण, आइसीडीएस, मद्य निषेध, कृषि, पंचायती राज, अग्निशमन, निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बाल संरक्षण, शिक्षा, श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र दिगंबर जैन से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे. 30 अक्टूबर को संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अपराह्न 4:15 बजे आस्था जैन का भक्ति गायन, 6:30 बजे अपराह्न कला संग्रह केंद्र, अपराह्न 7:00 बजे से 8:00 बजे अपराह्न संत बाबा संगीत संस्थान एवं 8:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि में गायिका कविता पौडवाल का कार्यक्रम निर्धारित है. 31 अक्टूबर को 10:00 बजे पूर्वाह्न से गायक प्रसून पाठक एवं स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित है. इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, जिला पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी गण सहित पावापुरी मंदिर समिति के सदस्य गण आदि उपस्थित थे.

स्कूल जाने के दौरान रास्ते से छात्र का अपहरण का प्रयास : परवलपुर.

मंगलवार को स्थानीय बाजार के पानी टंकी के समीप से यूकेजी के एक छात्र का अपहरण अपराधियों के द्वारा दिन के उजाले में करने का प्रयास किया गया. लेकिन छात्र के द्वारा हल्ला मचाए जाने पर अपराधी भाग खड़ा हुआ. घटना के संबंध में किराना दुकानदार स्थानीय बाजार निवासी श्रवण साव ने बताया कि मेरा दो लड़की व दो लड़का सुबह आठ बजे एक निजी हाॅली मेरी स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहा था कि रास्ते में पानी टंकी के समीप पहले से घात लगाये बाइक खड़ी कर अपराधी खड़ा था. जब मेरा छोटा लड़का श्रयांश कुमार उक्त स्थल पर पहुंचा तो अपराधी बाइक पर बिठाकर ले जाने लगा. इस दौरान छात्र के हल्ला मचाने पर अपराधी छात्र को वाइक से उतार कर बाइक समेत फरार हो गया. इस घटना के बाद बाजारवासी भी वेहद खौफजदा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version