शेखपुरा. पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश ,शेखपुरा के निरीक्षी रूद्र प्रकाश मिश्रा शुक्रवार शेखपुरा जिला न्यायालय पहुंचे. इसके साथ ही जिला विधिक मॉनिटरिंग सेल की बैठक की अध्यक्षता की. समीक्षा के क्रम में जिला न्यायालय परिसर में पेयजल की समस्या पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया. उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पेयजल की सुविधा को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने जिला न्यायालय के बहुमंजिले भवन में लगाए गए लिफ्ट को चालू करने का भी निर्देश दिया. बैठक में अधिवक्ता संघ के अधिकारियों ने जिला न्यायालय के कई न्यायालय के लंबे समय से खाली पदों को शीघ्र भरने की मांग उठाई. खासकर पोक्सो न्यायालय और अपर सत्र न्यायाधीश के कम से कम एक और अधिकारी की मांग की. इस बैठक में डीएम जे प्रियदर्शनी, एसपी बलिराम कुमार चौधरी के साथ-साथ लोक अभियोजक उदय नारायण सिंहा, जिला अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महासचिव विपिन कुमार, अनुसूचित जाति जनजाति मामलों के विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली यादव, सरकारी वकील जीपी पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ-साथ बिजली, भवन, नगर, स्वास्थ्य, जेल, पीएचईडी आदि के अधिकारी और अभियंता उपस्थित थे. बैठक की जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली यादव ने बताया कि निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति ने पुराने अनुमंडल कार्यालय के सामने परती जमीन पर पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर बनने वाले लॉयर्स हाल बनाने के प्रस्ताव पर डीएम ने बताया कि इस परती भूमि पर पहले से ही अभियोजन भवन बनने की कार्रवाई शुरू की गई है. इस मामले में दोनों भवनों के बारे में बिना किसी विवाद के भूमि चयन करने का टास्क डीएम को सौंपा गया. बैठक में एसपी को समय पर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करने और आरोप पत्र में गवाहों के मोबाइल नंबर हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को जिला अस्पताल के अलावा बाहर के पावापुरी या पटना में रेफर किए जाने वाले मारपीट के पीड़ितों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जख्म प्रतिवेदन प्राप्त कर उसे पुलिस को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षी न्यायाधीश ने बताया कि जल्द ही यहां के दो न्यायिक पदाधिकारी की प्रोन्नति अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में होने जा रही है. जिससे यह कमी दूर हो जायेगा. उन्होंने शेखपुरा जजशिप की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया. बताया कि यहां अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारी में काफी समन्वय देखने को मिल रहा है. जो कि न्याय कार्य के संपादन को लेकर अच्छा संकेत माना जा सकता है. इसके पूर्व उनके यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा उन्हें सरकारी अतिथि शाला में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बाद में निरीक्षण का कार्य संपन्न कर हुए सड़क मार्ग से बरबीघा स्थित सामस के विष्णुधाम में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के बाद वह शहर के गिरिहिंडा पहाड़ पर अवस्थित बाबा कामेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान भोले नाथ की पूजा – अर्चना के बाद पटना लौट गए. न्यायिक कार्यो के संचालन के बने साक्षी पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रुद्र प्रकाश मिश्रा ने शुक्रवार को जिला न्यायालय का निरीक्षण किया. पटना से यहां पहुंचने के बाद वार्षिक निरीक्षण क्रम में उन्होंने सभी न्यायालय कक्ष में जा-जाकर न्यायिक कार्यों की सुनवाई का अवलोकन किया. सबसे पहले उन्होंने जिला जज के न्यायिक कक्ष में पहुंचकर वहां अधिवक्ता और अभियोजन द्वारा चल रहे बहस के साक्षी बने. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी न्यायालयकर्मियों को पारदर्शिता के साथ दूर-दराज से आने वाले सभी पक्षकारों को खुले दिल से न्यायिक कार्य में सहूलियत पहुचाने का निर्देश दिया. न्यायिक पदाधिकारी को उन्होंने पूरी निष्ठा और संवेदना के साथ पीड़ितों के पक्ष को सुनते हुए उन्हें न्याय प्रदान करने में तत्परता दिखाने की सलाह दी. अभिलेखागार का किया उद्धाटन निरीक्षी न्यायधीश न्यायमूर्ति रूद्रप्रकाश मिश्रा ने न्यायालय परिसर में नवनिर्मित अभिलेखागार भवन का उद्घाटन किया. दो मंजिला इस भवन का उद्घाटन उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच फीता काटकर किया. इस अवसर पर जिला जज पवन कुमार पांडे, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गुंजन कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पर उन्होंने न्यायालय द्वारा निष्पादित सभी अभिलेखों को सुरक्षित रखने के उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने उस भवन में रखे अभिलेखों के सभी रैक का निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव और उसे नष्ट होने से बचाने के निर्देश दिए॰ इसी दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया. उन्होंने न्यायालय परिसर में जिला जज और एसपी के साथ अलग-अलग पेड़ लगाए. उन्होंने इस तपती गर्मी में वृक्ष के महत्व के बारे में भी लोगों को बताया पेड़ लगाने और उसे बचाए रखने का खास निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है