जिले के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण शुरू
अप्रैल महीने के प्रथम दिन सोमवार से ही सरकारी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत होते ही स्कूलों के निरीक्षण का दौर भी शुरू हो चुका है.
बिहारशरीफ. अप्रैल महीने के प्रथम दिन सोमवार से ही सरकारी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत होते ही स्कूलों के निरीक्षण का दौर भी शुरू हो चुका है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा लगभग 200 विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक की पंचायत बार सूची बनाई गई है. हर निरिक्षी अधिकारी को पंचायत बार हर दिन कम से कम पांच विद्यालयों का दो बार निरीक्षण करना अनिवार्य है. अधिकारी एक बार पूर्वाहन 9:00 बजे तथा दोबारा शाम 5:00 बजे के आसपास विद्यालयों में निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं. इस संबंध में कई शिक्षकों ने बताया कि एक ही दिन में एक ही विद्यालय में कई जांच अधिकारी पहुंच रहे हैं. इससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी पठन-पाठन में कठिनाई आ रही है. किसी भी अधिकारी के आने पर स्वाभाविक रूप से छात्र- शिक्षकों का ध्यान भटकता है तथा जांच अधिकारी के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी देना पड़ता है. शिक्षकों ने बताया कि एक तो किसी अधिकारी के पास कोई ढंग का परिचय पत्र नहीं रहने से कई बार शिक्षकों को अधिकारी और अभिभावक में फर्क करना भी मुश्किल हो जाता है. विभाग को निरीक्षी अधिकारियों को बजाप्ता परिचय पत्र उपलब्ध कराना चाहिए ताकि सही व्यक्ति ही विद्यालय में प्रवेश कर सके.