मनरेगा आयुक्त ने खेल मैदानों के विकास के लिए जारी किया निर्देश
जिले में मनरेगा योजना को लेकर गुरुवार को डीडीसी के कक्ष में बिहार राज्य मनरेगा के आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की.
बिहारशरीफ.जिले में मनरेगा योजना को लेकर गुरुवार को डीडीसी के कक्ष में बिहार राज्य मनरेगा के आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. जिसमें मनरेगा योजना से निर्माणाधीन खेल मैदान, मानव दिवस सृजन समेत मनरेगा योजना को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये है. आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने सबसे पहले मनरेगा योजना की उपलब्धियां की जानकारी ली. जिसमें डीआरडीए डॉयरेक्टर अजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष करीब 98 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 91 प्रतिशत मानव दिवस सृजित की गई है. इसके बाद राज्य मनरेगा आयुक्त ने कहा कि कि निर्माणाधीन प्रत्येक खेल मैदान में कम से कम चार खेल सुविधाएं तैयार करनी होंगी. सभी योजनाओं की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति 25 नवंबर तक प्राप्त करनी होगी. 28 नवंबर तक सभी चयनित खेल मैदानों का कार्य पूर्ण करने से पहले जियो टैगिंग करनी होगी. मिस्त्री और निर्माण सामग्री की व्यवस्था कार्य प्रारंभ होने से पहले करनी होगी. उन्होंन कहा कि गुणवत्तापूर्ण और ससमय निर्माण को लेकर प्रत्येक खेल मैदान के लिए एक व्यक्ति को अनुश्रवण के लिए नोडल अधिकारी नामित करना होगा. इसके अलावा, खेल मैदानों के विकास के साथ-साथ मानव दिवस सृजन पर भी बल दिया गया है. जल संचयन की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया है. प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में मनरेगा में मजदूरी भुगतान की समीक्षा की गई और सभी स्वीकृत आवास योजना में 90 दिनों का मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंडों में योजनाओं की पूर्णता पर विशेष ध्यान देते हुए राष्ट्रीय औसत के बराबर पूर्णता प्रतिशत लाने का निर्देश दिया गया है. ऑनलाइन बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर अजीत कुमार प्रसाद, मनरेगा के डीपीओ प्रवीण कुमार, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता इंद्रदेव प्रसाद, सभी सहायक अभियंता मनरेगा, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है