चिरागा मेला पर चादरपोसी के लिए दिये गये निर्देश

चिरागा मेला पर चादरपोसी के लिए दिये गये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:38 PM

बिहारशरीफ: हजरत मखदूम ए जहां अहिया मनेरी रह0 के 663 वे उर्स चिरागा मेले पर चादरपोसी के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया ने बताया कि बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकला जायेगा. चादरपोशी के लिए सोगरा कॉलेज के रास्ते जाना होगा एवं सोगरा कॉलेज तक पैदल जुलूस की अनुमति नहीं होगी .उन्होंने बताया कि सोगरा कॉलेज तक वाहन से आना होगा एवं वाहन को सोगरा कॉलेज के पार्किंग में लगाना होगा तथा वहां से बड़ी दरगाह तक पैदल ही जाकर चादरपोसी के लिए जाना होगा.सदर एसडीएम ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि बाबा मणिराम अखाड़ा के तरफ से चादरपोशी के लिए आने वाले व्यक्तियों को वाहन से नेहाल मस्जिद तक जाना होगा .उसके आगे पैदल जाने की अनुमति होगी .इस अवसर पर डीजे या किसी प्रकार के साउंड सिस्टम को जुलूस के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version