बिहारशरीफ. खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 में की गई धान अधिप्राप्ति के बाद सीएमआर जमा कराने में अब विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिले में 15 जुलाई तक एसएफसी को शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने की तिथि पूर्व से निर्धारित थी. लेकिन अब तक बड़ी संख्या में पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों के द्वारा सीएमआर जमा कराने में सुस्ती बरती जा रही है. जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों से शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने को लेकर शनिवार को बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में अब तक काफी कम मात्रा में सीएमआर जमा कराने वाले अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है. समीक्षा के क्रम में सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को सीएमआर आपूर्ति तीव्र गति से करने का सख्त निर्देश दिया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि कम सीएमआर जमा करने वाले सभी पैक्स अध्यक्षों के गोदामों का भौतिक निरीक्षण भी किया जा रहा है. किसी भी गड़बड़ी के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में एसएफसी के जिला प्रबंधक मो शफीक तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद, नालंदा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक के साथ-साथ विभिन्न प्रखंडों के सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष, प्रबंधक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है