भूमिहीन परिवारों को तीन –तीन डिसमिल जमीन देने का निर्देश
एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
शेखपुरा. एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में वासभूमि विहीन सुयोग्य श्रेणी के परिवारों द्वारा आवासीय प्रयोजन के लिए आवश्यकतानुसार रैयती भूमि का क्रय लोक निधि से किया जाना है. जिसपर सभी अंचलाधिकारी को कम से कम प्रति परिवार के लिए तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड अंतर्गत कम से कम 03-03 भूमिहीन परिवारों को यथाशीघ्र जमीन उपलब्ध कराते हुये राशि का स्थानांतरण करने का निर्देश दिया गया. राजस्व विभाग अंतर्गत भू-लगान, दाखिल, म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग आदि मामलों की स्थिति से अगवत हुये व सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी अपने स्तर से लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया. ज्ञात हो कि डीएम लगातार राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी कर रहें है. साथ ही लंबित कार्यों को सभी अंचलाधिकारी को अपने स्तर से निष्पादित पर बल दिया जा रहा है ताकि रैंकिग में सुधार हो. साथ ही अलग-अलग जमीनी स्तर पर भी जांच की जा रही है.इस अवसर उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है