अनुमंडल पदाधिकारी ने स्कूल व स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले नितिन वैभव के द्वारा मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित वार्ड संख्या- 25 में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भैंसासुर का निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:04 PM
an image

बिहारशरीफ. सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले नितिन वैभव के द्वारा मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित वार्ड संख्या- 25 में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भैंसासुर का निरीक्षण किया गया.उक्त विद्यालय परिसर में दो विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भैसासुर व उर्दू प्राथमिक विद्यालय, लहेरी मोहल्ला दो कमरे में संचालित किया जा रहा है. विद्यालय परिसर में कचरा का जमाव पाया गया. इस संबंध में उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि विद्यालय परिसर को साफ सफाई निरंतर कराने का निर्देश दिया गया. विद्यालय परिसर में जीर्ण शीर्ण अवस्था में भंडार रूम है. इस संबंध में उपस्थित प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया कि उक्त भवन को तोड़ने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में पत्राचार किया गया है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,बिहार शरीफ को निर्देश दिया गया कि संबंधित जर्जर भवन को विभागीय नियमानुसार ध्वस्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें .साथ ही विद्यालय प्रांगण में ही अवस्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय लहेरी मोहल्ला का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में कक्षा में केवल दो ही छात्र उपस्थित पाए गए. उपस्थिति पंजी की जांच की गई. जिसमें 27 बच्चे नामांकित है. इस संबंध में संबंधित प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिहारशरीफ से दो दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के कुछ आंगनबाड़ी केदो तथा जन वितरण प्रणाली की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धनेश्वर घाट, ग़ुफ़ापर का निरीक्षण किया गय. निरीक्षण के क्रम में केंद्र के दवा का स्टॉक, उपस्थिति पंजी की जांच की गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में काफी टूटे हुए कुर्सी जिसे हटाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version