दामोदरपुर में पानी की समस्या का निदान का निर्देश

शनिवार को दैनिक जनता दरबार में एसडीओ प्रवीण कुमार द्वारा 09 लोगों की समस्याओं को सुना गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:39 PM

हिलसा. शनिवार को दैनिक जनता दरबार में एसडीओ प्रवीण कुमार द्वारा 09 लोगों की समस्याओं को सुना गयी. ग्रामीण जनता ग्राम दामोदरपुर वार्ड सं सात पंचायत कोरावां हिलसा द्वारा बताया गया कि नल-जल का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है . सोलर मिनी जल आपूर्ति द्वारा पाईप का कन्केशन घरों का नहीं दिया गया है. तत्काल एक सार्वजनिक चापाकल देने की माँग की गई है. अनुमण्डल पदाािकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, हिलसा को समस्या का निदान कराने हेतु निदेश दिया गया. अजय पासवान ग्राम टाड़पर थाना चिकसौरा द्वारा बताया गया की उनकी खानदानी जमीन पर विपक्षी कब्जा करने के लिए घेराबन्दी कर रहा है. एसडीओ ने इस मामले में कार्रवाई की गई . इसी तरह रामऔतार सिंह ग्राम केवाली थाना खुदागंज द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा उनकी रैयती जमीन पर कब्जा कर लिया गया है . अनुमण्डल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, इसलामपुर को जाँच कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा. अन्य आवेदकों को सुना गया तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version