निबंधन कार्यालय में बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने शनिवार को अचानक जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:02 PM

शेखपुरा. जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने शनिवार को अचानक जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूरे निबंधन कार्यालय में कथित तौर पर बिचौलियों द्वारा हाईजैक कर लेने के मामले पर इस पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया. जिलाधिकारी ने निबंधन कार्य के लिए आने वाले लोगों के लिए एग्जिट और एंट्री बिंदु को एक बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हालांकि यह उनका रूटीन चेकिंग अभियान था. लेकिन, इस दौरान जिला निबंधन कार्यालय में व्याप्त बड़ी संख्या में गड़बड़ियों को लेकर अवर निबंधन पदाधिकारी को व्यवस्था में सुधार करने के लिए कई निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने बताया कि निबंधन कार्यालय की व्यवस्था पर उनकी लगातार कड़ी नजर लगी हुई है. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी को किसी भी स्तर से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निबंधन कार्यालय के संचिकाओं का भी अवलोकन किया. बताया कि निबंधन कार्यालय में कार्यरत अधिवक्ता कातिब के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए सामान्य रूप से एक काउंटर की व्यवस्था जारी रहेगी. शनिवार को निबंधन कार्यालय में अचानक जिलाधिकारी के पहुंचने के बाद अपराध तकरीर का माहौल काम हो गया. उन्होंने इस पूरे परिसर का अवलोकन कर आम लोगों के सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने निबंधन कार्यालय में आने वाले लोगों के प्रतिष्ठा के लिए बनाए गए कक्ष की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने को कहा. उन्होंने बताया कि निबंधन कार्यालय में किसी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version