17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकंगरसराय प्रखंड में 18 आइसोलेशन केंद्र बनाये गये

एकंगरसराय (नालंदा) : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व सुरक्षा को लेकर प्रखंड क्षेत्र की 18 पंचायतों में आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है, जिसमें कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने की व्यवस्था की गयी है. बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गंगा बीघा में एक ही परिवार के छह संदिग्ध […]

एकंगरसराय (नालंदा) : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व सुरक्षा को लेकर प्रखंड क्षेत्र की 18 पंचायतों में आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है, जिसमें कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने की व्यवस्था की गयी है. बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गंगा बीघा में एक ही परिवार के छह संदिग्ध लोगों को रखा गया है, जिसमें तेल्हाड़ा थाने के कोठरी गांव निवासी योगेंद्र चौधरी, पिंटू चौधरी, मीना देवी, विष्णु कुमार, पार्वती कुमारी एवं लक्ष्मण कुमार ये सभी एक ही घर के परिवार हैं, जो कोलकाता में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करते थे. मध्य विद्यालय, केशोपुर में चार संदिग्ध लोगों को रखा गया है, जिसमें तेल्हाड़ा थाने के बाला बिगहा गांव निवासी राकेश पासवान, विलास पासवान, सुदामा पंडित एवं गया बेला थाने के पनारी गांव निवासी कमलेश पासवान शामिल हैं, ये सभी दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. मध्य विद्यालय, एकंगरसराय में तीन संदिग्ध लोगों को रखा गया है, जिसमें एकंगरसराय थाने के इन्जोरा बिगहा गांव निवासी सूरज कुमार, भागलपुर जिले के नदियावां गांव निवासी रामाशीष मंडल, इस्लामपुर थाने के दानापुर गांव निवासी तिलेश्वर रविदास शामिल हैं, मध्य विद्यालय, धुरगांव में दो संदिग्ध लोगों को रखा गया है, जिसमें स्थानीय थाने के मदनपुर गांव निवासी चुन्नू कुमार उर्फ पिंटू एवं अरुण कुमार शामिल हैं. ये दोनों अपने सहोदर भाई हैं, जो सूरत में काम करते थे. बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने बताया कि इस महामारी को लेकर सरकार, जिला व प्रखंड प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, क्षेत्र में बीडीओ मनोज कुमार पंडित,सीओ श्वेताभ कुमार वर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कामेश्वर राम, एकंगरसराय थानाध्यक्ष विवेक राज, औंगारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव, पीरबिगहा ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए हैं. लोगों ने शहरी व ग्रामीण इलाकों में घूम- घूम कर लॉकडाउन एवं सरकारी निर्देशों का पालन करने की लोगों से अपील कर रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि लॉकडाउन व सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करनेवाले दुकानदारों व आमलोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें