निगम सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन के लिए देगा एक दिन का वेतन
बिहारशरीफ : कोरोना से बचाव सहित कई अन्य बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम क्षेत्र की गली-गली में साफ-सफाई कराने की जिम्मेदारी नगर निगम के कर्मियों की है. इसके लिए सैकड़ों सफाईकर्मी नियुक्त हैं. जहां एक ओर कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए लॉकडाउन किया गया है, ताकि अपने परिवार एवं देश की सुरक्षा के लिए लोग अपने घरों में रहें. इसके बाद भी सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना आमलोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात सफाई करने में जुटे हैं. ऐसे सफाईकर्मियों की हौसला अफजाई करने के लिए एक दिन का वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की पेशकश नगर निगम प्रशासन ने की है. नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने नगर निगम के सैकड़ों सफाईकर्मियों को एक दिन का वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की पहल की है. उन्होंने बताया कि वार्ड की मीटिंग में प्रस्ताव रखा जायेगा. बोर्ड से निर्णय होने के बाद तुरंत ही सफाईकर्मियों के खाते में राशि भेज दी जायेगी.