सियारों ने छह किसानों पर किया हमला, जख्मी

सदर प्रखंड के गवय गांव में छह सियार के एक झुंड ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:52 PM

शेखपुरा. सदर प्रखंड के गवय गांव में छह सियार के एक झुंड ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर घायल कर दिया. जंगली जानवरों के इस झुंड के हमले से आक्रोशित किसानों ने तीन अलग -अलग गांवों में खदेड़कर तीन सियार को घेर कर मार डाला. इस संबंध में गवय गांव के किसानों ने बताया कि गांव के भिटठा में सब्जी की खेत में काम कर रहे 50 साल के किसान गणेश सिंह, 70 साल के रामबरण सिंह और उदय मांझी की पत्नी आकांक्षा देवी पर सियार के झुंड ने हमला कर दिया. इन तीनों को नोंच खसोट कर बुरी तरह घायल कर दिया. आसपास काम कर रहे अन्य किसानों के दौड़ने पर सियार का झुंड गांव की ओर भागा. गांव में सियार एक चालक पवन कुमार की झोपड़ी में जा घुसा और वाहन चालक को भी काटकर घायल कर दिया. इस सियार को ग्रामीणों ने घेरकर लाठी व पत्थरों से पीटकर मार डाला. वहां से सियार का झुंड पिजड़ी गांव की ओर भागा और यहां भी खेत में काम कर रहे दो किसानों पर हमला कर दिया. यहां भी ग्रामीणों ने घेरकर एक सियार को मार डाला. इसके बाद सियार का झुंड फरीदपुर गांव की ओर भागा जहां पीछा कर रहे ग्रामीणों के हत्थे एक सियार और लग गया. इस सियार को भी ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला. धान की खेतों में पानी व कीचड़ रहने के कारण सियार के भागने में काफी परेशानी हुई इसलिए ग्रामीणों के हाथ तीन सियार लग गया.वहीं अन्य सियार के भाग निकलने से आसपास गांव के लोग दहशत में है. ग्रामीणो ने डीएम से इन सियार के आतंक से बचाने की गुहार लगाई है. सियार के हमले के कारण लोगों को खेत मे काम करने वाले किसानों में दहशत व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version