26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहना साफ करने वाले गिरोह ने महिला के गहने लेकर हुए फरार

नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर बलधा पंचायत के सरैया गांव में बुधवार को गहना साफ करने के नाम पर बदमाशों ने एक महिला के लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए.

बिहारशरीफ. नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर बलधा पंचायत के सरैया गांव में बुधवार को गहना साफ करने के नाम पर बदमाशों ने एक महिला के लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिला सरैया गांव निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक की पत्नी गायत्री देवी बतायी जाती है. महिला गायत्री देवी अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी. इसी दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आये और गंदे जेवर को कम पैसे में साफ कराने का आग्रह किया. गायत्री देवी की कर्णवाली, मंगलसूत्र व जितिया को साफ करने लगा और मौका पाकर बाइक से फरार हो गया. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त महिला घर में अकेली थी. घर के पुरुष गांव में स्थित महादेव स्थान परिसर में बैठे हुए थे. हल्ला सुनकर घरवाले जब वहां पहुंचे तब तक दोनों युवक बाइक पर सवार होकर डियावां की ओर भाग गये. गांव के कुछ युवकों ने उन बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बादमाश भागने में सफल हो गये. इस संबंध में पीड़ित महिला के पति सेवा निवृत्त शिक्षक रामजी प्रसाद ने नगरनौसा थाना में एक आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें