Loading election data...

केमरा-बेलखुंडी सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने धक्का मार ज्वेलरी दूकानदार को लूटा

अरियरी थाना क्षेत्र के केमरा-बेलखुंडी सड़क पर केमरा गांव के समीप बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकानदार को अपनी बाइक से धक्का मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:16 PM

शेखपुरा.

अरियरी थाना क्षेत्र के केमरा-बेलखुंडी सड़क पर केमरा गांव के समीप बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकानदार को अपनी बाइक से धक्का मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार कि देर शाम की है. हालांकि इस लूटपाट की घटना के क्रम में बदमाशों के पिस्टल का मैगजीन कहीं गिर गया था. जिसे खोजने की नीयत से घटना में शामिल तीनों बदमाश मंगलवार की सुबह पुन: उस जगह पहुंचे जहां लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसी क्रम में ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया. जबकि दो बदमाश निकल भागने में सफल हो गया. पकड़े गये बदमाश की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. बाद में इसकी सूचना मिलते ही अरियरी थाना पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों के कब्जे से युवक को छुड़ाया. घायल बदमाश को पुलिस कब्जे में लेकर इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अचरडीह गांव निवासी संजय यादव का 25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि बेलखुंडी गांव के निवासी और स्वर्ण व्यवसायी भोला वर्मा अरियरी प्रखंड मुख्यालय फरपर बाजार स्थित अपने सोने-चांदी की दुकान को बीती रात्रि बंद करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में केमरा गांव के समीप एक सड़क पुलिया के पास पूर्व से घात लगाये एक बाइक पर सवार बदमाशों ने व्यवसाई के बाइक में सामने से ठोकर मार दिया. जिसके कारण व्यवसायी सड़क पर जा गिरा. उसके बाद सभी बदमाश युवक के पास रखे बैग को छीनने लगा. जिसमें कुछ नकदी और डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात रखे थे. विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से व्यवसायी के सिर पर वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और बैग सहित जेवरात लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में बदमाशों के एक पिस्टल का कारतूस भरा मैग्जीन सड़क पर जा गिर गया. जिसे मंगलवार की सुबह बदमाश खोजने घटनास्थल पर पहुंचे थे. तभी ग्रामीणों ने एक को खदेड़कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर ली है. उन्होंने कहा कि घटना में कुछ लोकल बदमाश भी शामिल है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस लूटकांड में शामिल सारे अपराधियों को धर दबोचा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version