आभूषण कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 35 लाख रुपये की लूट

हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर गांव स्थित एक मकान में नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर पैंतीस लाख रुपये की संपत्ति की डकैती कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:09 PM
an image

बिहारशरीफ. हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर गांव स्थित एक मकान में नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर पैंतीस लाख रुपये की संपत्ति की डकैती कर लिया. भीषण डकैती की यह घटना बीते मंगलवार की रात आभूषण कारोबारी कृष्ण ठठेरा उर्फ कृष्ण कुमार के घर में हुई. रेकी कर घटना को अंजाम देने के बाद परिवार समेत मोहल्लेवासियों में दशहत बना है. घर में सिर्फ महिलाएं ही थी मौजूद : मंगलवार की रात करीब नौ बजे जब घर में कृष्ण ठठेरा की बेटी और बहू मौजूद थी तो उसी वक्त करीब 8 से 10 की संख्या में रहे नकाबपोश बदमाश घर के अंदर मुख्य दरवाजे से प्रवेश कर गये और दोनों को बंधक बना एक कमरे में बंद कर दिया़ वहीं पांच कमरों के अंदर स्टोरवेल, पलंग, अलमारी, पेटी और बक्शे को तोड़कर करीब 35 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और साढे तीन लाख नगद रुपये की डकैती कर फरार हो गये. रेकी कर घटना को दिया गया अंजाम कृष्ण ठठेरा योगीपुर बाजार के समीप एक ज्वेलरी शॉप और बर्तन की दुकान संयुक्त रूप से चलाते हैं. धनतेरस को लेकर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी. इसके वजह से कृष्ण कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ दुकान पर ग्राहकों की भीड़ संभाल रहे थे. घर में बहू और बेटी अकेले थी. आभूषण एवं बर्तन की बिक्री से आए पैसे को एक केन में लेकर कृष्ण ठठेरा के पुत्र रॉकी कुमार अपनी मां के साथ बीते मंगलवार की रात करीब 8:45 मिनट पर घर पहुंचे थे. घर में रुपए रखने के उपरांत मां बेटे वापस दुकान लौट गये. इसके बाद करीब नौ बजे नकाबपोश डकैत घर के अंदर घुस आए और घर में मौजूद सदस्यों से केन के संबंध में पूछताछ करने लगे. कृष्ण ठठेरा की बेटी सेजल ने जब इस संबंध में बताने से मना किया तो उसके साथ उसकी भाभी को भी डकैतों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके उपरांत दोनों के हाथ पैर और मुंह में कपड़ा डालकर एक कमरे में बंद कर दिया. क्या बोली पीड़िता : कृष्ण ठठेरा की पुत्री सेजल ने बताया कि वह खाना बनाकर अपने कमरे में अभी आयी ही थी कि पीछे से नकाबपोश घर के अंदर प्रवेश कर गये. वह यह नजारा देख सहम गई. उनमें आधा दर्जन लोगों के पास हाथों में हथियार थे. उनमें से एक डकैत ने कहा कि केन के रूपये कहां है, लाओ नहीं तो गोली मार देंगे जिसके बाद केन में रखे रूपये बदमाशों ने ले लिया. उसे और उसकी भाभी को कमरे में बंद कर दिया. जो गहने वह और उसकी भाभी पहनी हुई थी उसे भी लूट लिया गया. करीब आधे से एक घंटे तक डकैतों ने घर में लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर वहां से फरार हो गए. खिड़की से शोर करने के बाद घटना का हुआ खुलासा : कृष्ण ठठेरा के पुत्र रॉकी कुमार ने बताया कि उनकी आभूषण एवं बर्तन की दुकान योगीपुर बाजार में है. दुकान में जो सामान बिका था, उसके रूपये घर पर ही रखे हुए थे एवं उसके मां एवं पत्नी व बहन के गहने घर के अलमीरा में ही रखा हुआ था जिसे नकाबपोश डकैतों के द्वारा लूट लिया गया है. लूटपाट करने के उपरांत जब डकैत वापस चले गए. तब उसकी पत्नी एवं बहन खिड़की से मदद की गुहार लगा रही थी. इसी बीच एक व्यक्ति जो उस रास्ते से गुजर रहा था. उसने दुकान पर आकर इस बात की सूचना दी. जब हम लोग घर पहुंचे तो देखा कि घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है एवं पत्नी और बहन को एक कमरे में बंद कर दिया गया है. इसके उपरांत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. खेत में मिला लूटा गया मोबाइल : डकैतों के द्वारा घर में मौजूद परिवार के सदस्यों का मोबाइल भी लूट लिया गया था. हालांकि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मोबाइल को पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है़ जिस स्थान पर डकैती की यह घटना हुई है, वहां आसपास कोई मकान नहीं है़ पिछले साल ही आभूषण कारोबारी ने योगीपुर रोड में अपना नया घर बनाया था़ इसी साल अप्रैल महीने में रॉकी की शादी हुई थी जिसके जेवरात भी घर में रखे हुए थे. क्या बोले हिलसा 1 डीएसपी : वहीं इस मामले में हिलसा-1 डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मंगलवार की रात्रि करीब दस बजे मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. सभी तकनीकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है़ जल्द ही पुलिस इस मामलें का उद्भेदन कर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version