ज्वेलरी दुकान से चार लाख के आभूषण की चोरी

भागन बीघा थाना क्षेत्र के भागन बीघा बाजार में एनएच 20 किनारे मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर सोने, चांदी की बनी आभूषण चोरी कर फरार हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:12 PM

बिहारशरीफ. भागन बीघा थाना क्षेत्र के भागन बीघा बाजार में एनएच 20 किनारे मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर सोने, चांदी की बनी आभूषण चोरी कर फरार हो गयी. दुकान संचालक कादी बीघा गांव के निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि एक साल पहले कर्जा लेकर ज्वेलरी का दुकान खोले थे. जिसे अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि को दुकान की दीवाल में सेंधमारी कर चोर अंदर प्रवेश कर तिजोरी को तोड़कर सोने के बने बाली ,मंगलसूत्र, ढोलना, लॉकेट, अंगूठी, नथुनी, चांदी के पायल, सीकरी, बिछिया, चम्मच, प्लेट समेत सामान लेकर फरार हो गया. जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे. बुधवार की सुबह 9 बजे दुकान खोला तो देखा की दुकान में रखें सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. चोरी की घटना की सूचना स्थानीय भागन बीघा पुलिस को दिया गया. बाजार में चोरी हो जाने से स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस सक्रियता पर सवाल उठा रही है. दुकानदारों को भय सताने लगी है. वहीं थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलती है पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया किया गया है. पीड़ित दुकानदार द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के अनुसार मामले की जांच प्रक्रिया करने में पुलिस जुट गई है. उन्होंने बताया कि आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खांघाला जा रहा है. वही थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलती है पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया किया गया है. पीड़ित दुकानदार द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के अनुसार मामले की जांच प्रक्रिया करने में पुलिस जुट गई है. उन्होंने बताया कि आसपास के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंघाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version