जिराईन नदी में आया पानी, भूजल स्तर सुधारा
स्थानीय प्रखंड में कुल पांच नदिया बहती है, ये नदियां जिराईन, कुम्हारी, गोइठवा, नोनिया व पंचमी सोईयावा नदी के नाम से जानी जाती है.
बिंद़ स्थानीय प्रखंड में कुल पांच नदिया बहती है, ये नदियां जिराईन, कुम्हारी, गोइठवा, नोनिया व पंचमी सोईयावा नदी के नाम से जानी जाती है. प्रखंड क्षेत्र के हजारों किसान भी यही नदी के सहारे खेती करते आ रहे है. ये सभी नदियां बरसाती नदी है. बरसात के दिनों में सभी पानी से लबालब भरी रहती थी. दुर्भाग्यवश दो वर्षो से पांचों नदियां प्यासी थी. इस साल जिराइन नदी में पानी आने से किसान खुश है. नदी ही किसानों के खेती के लिए पानी का एक प्रमुख श्रोत है. नदी में पानी आने पर इस नदी के आसपास के गांवों का भू-गर्भीय जलस्तर बेहतर हो गया है. नदी के पानी का इस्तेमाल सभी प्रकार के जीव-जंतु करते हैं. नदी किसानों के खेतों की सिंचाई का एक प्रमुख साधन भी है. अगर नदी में पानी नहीं आता तो भू-गर्भीय जलस्तर सुधर पाता है. किसानों का फेल बोरिंग चलने लगा है. नदी में पानी आने से नदी से जुड़ी सभी नहर पाइन में भी पानी भर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है