न्यायिक पदाधिकारी नोटिस भेजने की कार्रवाई करें तेज : जिला जज

न्यायिक पदाधिकारी कोर्ट में लंबित सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर संबंधित पक्षकारों के पास नोटिस भेजने की कार्रवाई में तेजी लाएं ताकि संबंधित पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने मामले को निपटा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:56 PM

बिहारशरीफ. न्यायिक पदाधिकारी कोर्ट में लंबित सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर संबंधित पक्षकारों के पास नोटिस भेजने की कार्रवाई में तेजी लाएं ताकि संबंधित पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने मामले को निपटा सके. गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हसमुद्दीन अंसारी ने तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ सिविल कोर्ट परिसर स्थित विधिक सेवा सदन में बैठक की. ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा हो, इसके लिए न्यायिक पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि कोर्ट में लंबित ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय वादों का लोक अदालत में निपटारा हो ताकि पक्षकार सुलभ, निशुल्क व त्वरित न्याय पा सके. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एसीजीएम अमित गौरव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित होगी. इसमें न्यायालय में लंबित सुलहनिय मामलों के अलावा बैंक लोन व सभी विभागों में लंबित सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा. इसमें नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वैसे लोग जिनके मामले न्यायालय में लंबित हैं और दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, वे लोक अदालत में आए और अपने मामले को निपटाएं. बैठक में सीजेएम कुलदीप, एसीजेएम योगेंद्र शुक्ला, एसडीजेएम नंदिता कुमारी के अलावा न्यायिक पदाधिकारी अभय सिंह,करिश्मा कुमारी, सूरज प्रकाश, शत्रुंजय कुशवाहा, अनुराग गौरव, रोहित कुमार वर्मा ,राजा शाह, गीतांजलि ,वर्षा कुमारी ,सुलोचना कुमारी, आकांक्षा आनंद, वर्षा कुमारी, राकेश द्वारा दीपक, सनी कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version