सुस्ती बरतने पर करंडे थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट की घटना के बारे में वरीय पुलिस अधिकारी को सूचित नहीं करना और आपराधिक मामलों में उभय पक्षों के बीच विवाद और तनाव को शांत करने में विफल रहना जिले के करंडे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को महंगा पड़ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 9:00 PM

शेखपुरा. थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट की घटना के बारे में वरीय पुलिस अधिकारी को सूचित नहीं करना और आपराधिक मामलों में उभय पक्षों के बीच विवाद और तनाव को शांत करने में विफल रहना जिले के करंडे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को महंगा पड़ गया. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि 29 जुलाई को संध्या में करीब 8:30 बजे चेवाड़ा-करंडे मुख्य मार्ग पर करंडे थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल लूट की घटना हुई थी. जिसकी सूचना थानाध्यक्ष द्वारा 15 घंटे के बाद एसडीपीओ को दिया गया और एसडीपीओ ने बाद में इस घटना की जानकारी उन्हें यानि एसपी को दी. इसके अलावा करंडे थाना अंतर्गत तीन माह पूर्व हुए दो पक्षों के बीच दो बार मारपीट की घटना को लेकर एसडीपीओ ने दोनों पक्षों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया था. लेकिन, थानाध्यक्ष ने इन सभी आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके कारण उन दोनों पक्षों के बीच तीसरी बार भी मारपीट हो गई. एसपी ने उनके इस कार्य को उनके मनमानेपन, सरकारी कार्य में लापरवाही, कर्तव्यहीनता और वरीय पदाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version