Loading election data...

जिला मत्स्य कार्यालय में केसीसी शिविर आज

जिले में मत्स्य उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिये सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:09 PM

बिहारशरीफ. जिले में मत्स्य उत्पादन में बढ़ोत्तरी के लिये सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही है. जिला मत्स्य विभाग एवं अग्रणी बैंक प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मत्स्य पालकों एवं कृषकों को केसीसी शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर के माध्यम से इन सभी को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन मत्स्य कार्यालय में किया जायेगा. प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना से निबंधन के लिये गोष्ठी एवं पोर्टल पर ऑन लाइन करना है. एक हेक्टेयर भूमि में फेगेसियस मछली के उत्पादन के लिये पांच लाख एवं आइएमसी मछली पालन के लिये डेढ़ लाख का क्रेडिट कार्ड होगा. उन्होंने बताया कि केसीसी लोन का फायदा लेने के लिये पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, तालाब व हैयरी का एलपीसी, निबंधित लीज पेपर, जलकारों का पट्टा एवं राजस्व भुगतान की रसीद की मूल एवं छायाप्रति अपने साथ लाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version