खाजा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, भाइयों पर आरोप

तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में बुधवार की देर शाम बदमाशों ने गोली मारकर खाजा दुकानदार की हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:02 PM

बिहाशरीफ.

तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में बुधवार की देर शाम बदमाशों ने गोली मारकर खाजा दुकानदार की हत्या कर दी. मृतक जहानाबाद जिले के ओखरी थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव निवासी रंजीत कुमार था. परिजनों की मानें तो दुकानदार का उनके भाइयों से भूमि विवाद चला आ रहा था. उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया. दुकानदार की मौत इलाज के दौरान एकंगरसराय अस्पताल में हुई. एसपी भारत सोनी ने बताया कि पत्नी के बयान पर केस दर्ज किया गया. मृतक का भाइयों से विवाद चला आ रहा था. उसी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

घूमने निकले युवक का अपहरण, केस दर्ज : बिहारशरीफ.

लहेरी थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ला स्थित घर से घूमने निकले युवक का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है. अपहृत राकेश कुमार उर्फ बिट्टू के पिता अरुण कुमार ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपों में पिता ने बताया है कि उनका पुत्र 29 दिसंबर की शाम घर से घूमने निकला. जिसके बाद नहीं लौटा. उन्हें अंदेशा है कि किसी ने पुत्र का अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

मोटरसाइकिल चोर को पुलिस के किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद : सिलाव.

सिलाव बायपास पर से मोटरसाइकिल चुराने बाले दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष मो इरफान खां ने कहा की 28 दिसंबर की शाम सिलाव बाइपास के निवासी राकेश कुमार अपने दुकान के सामने पल्सर मोटरसाइकिल लगाये हुए थे. चोर मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गया, दुकानदार ने मोटरसाइकिल गायब होने की सूचना का मामला दर्ज करवाया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जाच पड़ताल करने लगी. आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये, जिसमें अपराधी अपना पुरा मुंह छिपा कर मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोगों ने वीडियो देख चोर को पहचान गये. और पुलिस की सूचना दी. सूचना मिलते हो पुलिस थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव से मनोज सिंह के पुत्र शिवराज पटेल उर्फ छोटू सहित नबीन सिंह के नाबालिग पुत्र को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. दोनों पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया और दोनों के निशानदेही पर चोरी गयी मोटरसाइकिल को पुलिस बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version